Attack on Kejriwal Incident in Hari Nagar: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच हरि नगर में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला हुआ। इस घटना के बाद केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। कुछ दिन पहले ही हो नई दिल्ली विधानसभा सीट में जनसभा के दौरान हमला हुआ था।
अरविंद केजरीवाल का आरोप: अमित शाह के आदेश पर हुआ
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस को बीजेपी ने अपनी 'निजी आर्मी' बना दिया है। केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कोई प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।
आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 23, 2025
चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी…
ब्लैक फ्लैग और डुप्लीकेट नोट की घटना
हरि नगर की इस घटना में न केवल अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला हुआ, बल्कि उनकी जनसभा के दौरान काले झंडे भी लहराए गए। जब केजरीवाल जनसभा के बाद अपने वाहन से लौट रहे थे, तब डुप्लीकेट नोट हवा में फेंके गए। इस घटना ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है।
पहले भी लगाए गए थे बीजेपी पर हमले के आरोप
यह पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया है। इससे पहले 18 जनवरी को भी पार्टी ने दावा किया था कि भाजपा हार के डर से अरविंद केजरीवाल पर हमले करवा रही है। पार्टी ने कहा था कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार के दौरान ईंट-पत्थरों से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन भाजपा की इन हरकतों से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी।
#WATCH | #DelhiElection2025 | Black flags waved after the election campaigning by AAP national convener Arvind Kejriwal at Hari Nagar Assembly constituency. Duplicate notes thrown into the air as he left the venue after his rally. pic.twitter.com/P4Pp5NxyGc
— ANI (@ANI) January 23, 2025
बीजेपी की प्रतिक्रिया और पलटवार
इस मामले में बीजेपी ने केजरीवाल के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावी हार के डर से ड्रामा कर रही है और बेवजह भाजपा को निशाना बना रही है। बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल जनता का ध्यान अपने नाकामियों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में योगी के बयानों पर केजरीवाल का पलटवार, बोले- हम सिखाएंगे सरकारी स्कूल सुधारना
चुनाव आयोग पर सवाल उठाए
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। एक राष्ट्रीय नेता पर बार-बार हमले हो रहे हैं और इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। वहीं, जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग और तेज होती जा रही है। हरि नगर की घटना ने इस जंग को और बढ़ावा दिया है। अब देखना होगा कि जनता इस घटना को किस रूप में देखती है और यह चुनावी परिणामों पर क्या असर डालती है।
ये भी पढ़ें: Attack on Kejriwal: केजरीवाल की गाड़ी पर ईंट से हमला, दिल्ली पुलिस ने किया खंडन, प्रवेश वर्मा ने भी किया पलटवार