Logo
Delhi Murder: पुलिस ने बताया कि विश्विद्यालय के 20 से ज्यादा विद्यार्थी जन्मदिन की पार्टी के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे और जब वह पार्टी करके बाहर खड़ी दो कारों में बैठने के लिए जा रहे थे। तभी कुछ युवकों ने आकर बहस शुरू कर दी।

Delhi Murder: गुरुग्राम में एक फार्म हाउस में हमलावरों के हमले में घायल हुए दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Delhi University of Technology) के बीटेक विद्यार्थी की दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बलियावास गांव में ओवासिस गार्डन में हमले में फार्म हाउस के मालिक की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। जिनमें कई विद्यार्थी शामिल हैं।

छात्र ने इलाज के दौरान तोड़ा दम 

पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान गजेंद्र के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के नागौर का रहने वाला था। वह शनिवार को हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया और तब से उसका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी हालत बहुत गंभीर थी और मंगलवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय के 20 से ज्यादा विद्यार्थी जन्मदिन की पार्टी के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे और जब वह पार्टी करके बाहर खड़ी दो कारों में बैठने के लिए जा रहे थे, तभी बंधवारी गांव से कथित रूप से नशे की हालत में चार युवक एक कार से आए और दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। 

आरोपियों ने बरसाई लाठी 

इसके बाद एक दर्जन से ज्यादा युवक फार्म हाउस पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, पहले तो इन युवकों ने पार्किंग क्षेत्र में विद्यार्थियों को पीटा और फिर वे हाथों में डंडे लेकर अंदर घुस गए। विद्यार्थियों, फार्महाउस के कर्मियों और संचालक प्रवीण पर इन युवकों ने लाठी से हमला किया और उन्हें बुरी तरह पीटा।

पुलिस के अनुसार, आरोपी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए और फिर घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रवीण की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज किया गया।

दो आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी 

फार्म हाउस के संचालक नरेश कुमार की शिकायत पर डीएलएफ फेज वन थाने में हत्या, हत्या के प्रयास एवं अन्य संबंधित धाराओं के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बंधवारी गांव के निवासी हैं। फिलहाल, पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

5379487