Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर आज सोमवार को सुबह-सुबह ईडी की टीम पहुंची है। आप विधायक ने खुद इसका दावा किया है। अमानतुल्लाह खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने मेरे घर पहुंचे हैं। आप विधायक के इस दावे के बाद आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं, बीजेपी ने भी आप नेताओं के आरोपों पर पलटवार किया है।
Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan tweets "ED has arrived at my house to arrest me." pic.twitter.com/7uUKVoXoRG
— ANI (@ANI) September 2, 2024
दिल्ली के ओखला विधानसभा से आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर अपनी पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है, मुझे और आम आदमी पार्टी नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें ईडी के अधिकारी उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं। अमानतुल्लाह खान उन से कह रहे हैं कि मैंने आपसे चार सप्ताह का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे गिरफ्तार करने के लिए आ गए।
ED की तानाशाही! pic.twitter.com/JgJgreIPfR
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात
इस समय ईडी की टीम अमानतुल्लाह के घर पर है। दिल्ली पुलिस की और अर्धसैनिक बल के जवान भी मौके पर मौजूद हैं।
BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो- सिसोदिया
अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की टीम पहुंचने पर आप नेता मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि ईडी का बस यही काम रह गया है। बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो... तोड़ दो... जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
जो बोएगा, वही काटेगा- बीजेपी प्रवक्ता
वहीं, बीजेपी ने आप नेताओं की प्रतिक्रिया पर कटाक्ष किया है। बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि जो बोएगा, वही काटेगा। अमानतुल्लाह खान काश आपने यह याद रखा होता।
जो बोयेगा वही काटेगा@KhanAmanatullah काश आपने यह याद रखा होता।@BJP4Delhi https://t.co/2ykzVvvcLn
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) September 2, 2024
क्या है मामला
बता दें कि ईडी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। इस मामले में आप विधायक अमनातुल्लाह खान भी कथित रूप से शामिल हैं। आरोप है कि अमानतुल्लाह के कहने पर 36 करोड़ रुपये की संपत्ति की खरीद और बिक्री में मनी लॉन्ड्रिंग की गई।