Logo
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मयूर विहार में एडवांस वेल्डिंग एंड रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को सबसे शानदार शिक्षा और संसाधन देना हमेशा ही दिल्ली सरकार की प्राथमिकता रही है।

Atishi inaugurated Advanced Welding & Robotics Lab: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को मयूर विहार में होमी जहांगीर भाभा आईटीआई एडवांस वेल्डिंग एंड रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को सबसे शानदार शिक्षा और संसाधन देना हमेशा ही दिल्ली सरकार की प्राथमिकता रही है।

आतिशी ने कहा कि वेल्डिंग व रोबोटिक्स वेल्डिंग के क्षेत्र में स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाओं से लैस ये लैब अपने आप में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है, जहां अत्याधुनिक मशीनों के जरिए आईटीआई के छात्र इंडस्ट्री के मांगों के अनुरूप जरूरी स्किल ले सकेंगे। उद्घाटन के दौरान शिक्षा मंत्री ने आईटीआई के एंबेसडर्स के साथ भी मुलाकात की। आईटीआई के ये छात्र एंबेसडर के रूप में स्कूलों में जाते हैं और बाकी छात्रों को तकनीकी शिक्षा को लेकर गाइडेंस देने का काम करते हैं।

'छात्रों के लिए कई नए अवसर तैयार होंगे'

आतिशी ने कहा कि इस अत्याधुनिक वेल्डिंग और रोबोटिक्स लैब में उपलब्ध कराई गई वर्ल्ड क्लास मशीनें और सुविधाएं यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए कई नए अवसर तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि यहां इस लैब में छात्रों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वैसी सुविधाएं शायद प्राइवेट कॉलेजों-संस्थानों में भी देखने को नहीं मिलती है। इस लैब के जरिए हमारा उद्देश्य अपने आईटीआई के छात्रों को उन स्किल से लैस करना और जिसकी आज इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मांग है। ऐसे में हमने लैब में उन मशीनों को स्थापित किया है, जो सबसे हाईटेक हो।

उन्होंने कहा कि आधुनिक लैब के जरिए हम उन्हें वर्ल्ड के टॉप मशीनों पर काम करना सिखा रहे हैं ताकि वो तकनीकी की इस तेजी से बदलती दुनिया में पीछे न रहे। उन्होंने कहा कि मैं आज आईटीआई में कई उन छात्रों से मिली, जो दिल्ली सरकार के स्कूलों से पढ़कर निकले हैं और उनके स्कूलों में पिछले 10 सालों में एक बड़ा बदलाव आया है।

5379487