Delhi News: दिल्ली देहात के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में मरीजों के साथ मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले महीने एक महिला मरीज को थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया था तो वहीं, गुरूवार को एक महिला ज्योति ने अस्पताल के डॉक्टरों ने मुंह पर थप्पड़ जड़ने और पेट में लात मारने के आरोप लगाए हैं।

महिला मरीज के साथ मारपीट

इस दौरान अन्य मरीज भी मौजूद बताए गए। मरीज ने बताया कि यह दोपहर करीब 12 बजे की घटना है और प्रशासन चाहे तो कक्ष में कैमरे भी जांच सकते हैं। महिला ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद डॉक्टर भाग गए। वहीं, इस संबध में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, उप चिकित्सा अधीक्षक से भी संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

इस संबध में रोगी कल्याण समिति के पूर्व सदस्य जोगेंद्र मान का कहना है कि अस्पताल में हुई इस घटना की निंदा करते हैं और इसमें जो भी दोषी हैं, हम कड़ी कार्रवाई की मांग करते है। वहीं, शीला सरकार कार्यकाल के दौरान रोगी कल्याण समिति में सदस्य रहे सुरेंद्र महरोलिया ने बताया कि उपचार के साथ यदि व्यवहार अच्छा हो तो रोगी जल्द स्वस्थ होता हैं, लेकिन महिला के साथ मारपीट पर दिल्ली महिला आयोग और अस्पताल प्रशासन को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

पहले भी हुई थी महिला मरीज के साथ मारपीट

बता दें कि दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में इससे पहले भी महिला मरीज के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। पिछले महीने भी एक महिला मरीज को थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया था।