Logo
Delhi Night Market: दिल्ली में लाल किले के पास पहली नाइट खोमचा मार्केट शुरू होने जा रही है। इस मार्केट में लगभग 50 स्ट्रीट वेंडर्स को खाने-पीने की चीजें बेचने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए 11 अप्रैल तक आवेदन के लिए आमंत्रित किए गए हैं। 

Delhi Night Market: दिल्ली में पहली नाइट खोमचा मार्केट खुलने वाला है। इसके लिए वेंडर्स से आवेदन भी मांगे गए हैं। अगर ये योजना सही रही, तो अगले कुछ महीनों में लाल किला के पास सलीमगढ़ किले के पीछे के हिस्से में इस मार्केट की शुरुआत की जाएगी। दिल्ली में खाने के स्वादिष्ट व्यंजनों की बिक्री करने वाले प्रसिद्ध रेहड़ी पटरी वाले लोग यहां खोमचे बेच सकेंगे। हालांकि जिन लोगों को निगम की तरफ से मंजूरी मिलेगी, वही लोग यहां खोमचा लगा सकेंगे। 

50 पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगी अनुमति

पहले से पंजीकृत खोमचे वालों को निगम में आवेदन करना होगा। वहीं नए पंजीकरण वालों को भी निगम से संपर्क करना होगा। यहां पर लगभग 50 पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स अपनी-अपनी वस्तुंए बेच सकेंगे। सिटी एसपी जोन की उपायुक्त वंदना राव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 11 अप्रैल है। 

ये भी पढ़ें: बिजली-पानी संकट... आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी, यूजर्स भी आमने-सामने

साफ-सफाई और स्वाद के अनुसार होगा चयन

उन्होंने बताया कि ' इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स 11 अप्रैल तक हमारे कार्यालय में कागजों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। हमारी कोशिश है कि 50 ऐसे लोगों को चुना जाए, जो साफ-सफाई से खाने की वस्तुओं की बेचते हों। साफ-सफाई और स्वाद के अनुसार ही स्ट्रीट वेंडर्स का चयन किया जाएगा। 11 अप्रैल तक जो आवेदन आएंगे, उनमें से छंटनी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस नाइट खोमचा मार्केट की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की जा रही है। अभी फिलहाल लाल किला के पास सलीमगढ़ के पास शाम छह बजे से रात दस बजे तक खोमचे लगाने की अनुमति दी जाएगी।' अगर ये प्रोजेक्ट सफल होता है, तो इसे दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी शुरू किया जाएगा। साथ ही इसकी समय सीमा भी बढ़ाई जाएगी। 

पार्किंग और वॉशरूम की सुविधा 

सिटी एसपी जोन की उपायुक्त वंदना राव ने पहली नाइट खोमचा मार्केट में दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सलीमगढ़ किले के पीछे वाहनों की पार्किंग के लिए जगह तय की जा रही है। साथ ही मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की जाएगी। खोमचा मार्केट में लाइट की बेहतरीन सुविधा की जाएगी, जिससे लोग आकर्षित हो सकें। सफाई का भी खास ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए वेंडरों को स्वच्छता के लिए शुल्क और यूजर चार्ज देना होगा। 

ये भी पढ़ें: ऑड ईवन पर 53 करोड़ खर्च, नहीं मिला फायदा: वायु प्रदूषण पर कैग रिपोर्ट पेश, बीजेपी का केजरीवाल पर तीखा प्रहार

5379487