Delhi Relationship Violence: दिल्ली के धोबी घाट क्षेत्र में एक 23 साल की महिला सानिया की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शुरू में इसे आत्महत्या का मामला समझा गया, लेकिन जांच में यह हत्या साबित हुई। पुलिस ने बताया कि सानिया की लाश उसकी पहली मंजिल की झुग्गी में पंखे से लटकी हुई मिली। सानिया के गले में एक दुपट्टा बंधा हुआ था, जबकि दूसरा पंखे से जुड़ा था।  

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पुलिस ने कहा कि सानिया की मौत की सूचना शुक्रवार को भरत नगर थाने में दर्ज कराई गई थी। प्रारंभिक जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने पाया कि गले पर निशान गला घोंटने से बने थे, न कि फांसी लगाने से। इसके अलावा, दो दुपट्टों का इस्तेमाल करना संदिग्ध लगा। पड़ोसियों ने बताया कि घटना के दिन सानिया का प्रेमी 26 साल का शाकिर घर की छत से बाहर जाते देखा गया।  

प्रेमी ने कबूला जुर्म

पुलिस ने शुक्रवार शाम धोबी घाट इलाके से शाकिर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में शाकिर ने स्वीकार किया कि सानिया पिछले तीन महीनों से उससे रिश्ता तोड़ना चाहती थी। शाकिर को शक था कि वह उसे धोखा दे रही है। इसी शक के चलते उसने सानिया की हत्या की योजना बनाई और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। शाकिर मृतका का प्रेमी है और दोनों पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर हमला करने वाले भाजपा के गुंडे, हमलावर शैंकी प्रवेश वर्मा के साथ रहता है

हत्या की योजना और गिरफ्तारी

शाकिर ने बताया कि उसने सानिया का गला दो दुपट्टों से घोंटने की कोशिश की। लेकिन एक दुपट्टे की लंबाई कम होने के कारण वह शरीर को पंखे से लटकाने में नाकाम रहा। इसके बाद वह मौके से भाग गया। शाकिर, जो डिलीवरी बॉय का काम करता था, पिछले पांच साल से सानिया के साथ रिश्ते में था। वहीं, सानिया बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। साथ ही भारत नगर थाने में शाकिर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 26 जनवरी को हो सकता है आतंकी हमला, खुफिया एजेंसी ने दिए हाईलेवल इनपुट, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट