Delhi Crime News: दिल्ली में ओडिशा की एक युवती से ऑटो में गैंगरेप का मामला सामने आया है। खबरों की मानें, तो तीन आरोपियों ने एमए पास युवती के साथ बार-बार रेप किया। जिसके बाद युवती का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और उसे दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी भी युवती इलाज जारी है। यह घटना 10 और 11 अक्तूबर की रात करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना दिल्ली पुलिस के पुराने मुख्यालय से कुछ मीटर दूर की है। यहां आईटीओ पर 34 साल की युवती के साथ तीन दरिंदों ने गैंगरेप किया। इसके बाद ऑटो चालक ने राजघाट के पास गांधी स्मृति वाली सर्विस रोड पर ले गए और तीनों दरिंदों ने ऑटो में उसका बारी-बारी से रेप किया और फिर मौके से ऑटो लेकर फरार हो गए। खबरों की मानें, तो इसके बाद युवती अर्धनग्न अवस्था में राजघाट से पैदल निकल गई और सराय कालेखां पहुंच गई। इसी बीच युवती पर एक नौसेना के अधिकारी की नजर पड़ी और उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया।
समय पर न करते अस्पताल में भर्ती तो जा सकती थी जान
खबरों की मानें, तो युवती के निजी अंगों से खून निकल रहा था। अगर समय पर उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी। एम्स में युवती के निजी अंगों का ऑपरेशन हुआ है। इस घटना के बाद युवती को गहरा सदमा लगा है। जिसके बाद से युवती एम्स के मनोचिकित्सक विभाग में भर्ती है। वहीं पुलिस ने घटना के 21 दिन बाद इस मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों की पहचान ऑटो चालक प्रभु, कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाला प्रमोद और एक अन्य आरोपी शमशुल लगड़ा के रूप में हुई है।
साथी ने बुलाया था दिल्ली
खबरों की मानें, तो ओडिशा की युवती को उसके एक साथी ने दिल्ली बुलाया था। हालांकि, बाद में उसने युवती का खर्च उठाना बंद कर दिया। युवती सोशल वर्क में एमए डिग्री होल्डर है। इसलिए वह दिल्ली में रहकर महिलाओं और गरीबों के लिए काम कर रही थी। वहीं इस घटना के बाद युवती के परिवार वाले उसे घर वापस लेने भी आए थे। लेकिन, उसने ओडिशा जाने से इंकार कर दिया है।
पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है और आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। आरोपियों के पास से ऑटो भी बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के मीरा बाग में गोलीबारी: राज मंदिर हाइपरमार्केट के बाहर अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली, पुलिस जांच में जुटी