Logo

Delhi Crime News: दिल्ली में हत्या, डकैती, चोरी, लूट जैसे अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खासकर महिलाओं को लूट का शिकार बनाया जा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने महिलाओं को लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह ऑटो में सफर करने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनका ऑटो रिक्शा भी जब्त कर लिया है। बता दें कि यह गिरोह महिलाओं को अपने ऑटो में बैठाकर उनके कीमती सामान समेत पैसे लूट लेते थे। 

पुलिस ने छापा मारकर किया अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक, 21 मार्च को दिल्ली पुलिस को एक महिला की ओर से शिकायत मिली थी कि ऑटो रिक्शा में सफर करने के दौरान बदमाशों ने उसके गहने लूट लिए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई, और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में जांच की और साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें आरोपी की पहचान हुई।

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 28 मार्च को ऑटो रिक्शा चालक शाहनवाज के ठिकाने पर छापा मारा, जो कि मुख्य आरोपी होने के साथ ही इस गिरोह का मुखिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, जिसमें आरोपी शाहनवाज ने अपने अन्य दो साथियों का नाम उगल दिए। इनमें आरोपी दानिश और वसीम शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने खजूरी खास इलाके से गिरफ्तार किया। 

इस तरह करते थे महिलाओं से लूट

दिल्ली पुलिस के अनुसार, लूटेरों का यह गिरोह उन महिलाओं को शिकार बनाता था, जो अकेली बाजार में शॉपिंग करने या किसी अन्य काम से जाती हैं। आरोपी पहले महिलाओं को अपने ऑटो रिक्शा में बैठने का लालच देते और फिर रास्ते में उनसे कीमती सामान और गहनों के साथ कैश लूट लेते थे। इसके अलावा ऑटो में सवार महिला को किसी खाली और सुनसान जगह पर छोड़ देते थे।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है अकेले सफर करते समय सतर्क रहे और किसी भी अनजान ऑटो रिक्शा में सफर करने से बचें। हालांकि, दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से महिलाओं को थोड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: नजफगढ़ में अनोखी धोखाधड़ी: 2 करोड़ के लिए बेटे को बताया स्वर्गवासी, गांव को खिलाया भोज; एक गलती से पकड़ा गया