Logo
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में शादी का निमंत्रण नहीं देने पर गुस्साएं पड़ोसी ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी का निमंत्रण नहीं देने पर गुस्साएं एक पड़ोसी ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी। गोली दूल्हे के पिता के बाएं हाथ में लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

नाराज पड़ोसी ने हल्दी और मेंहदी कार्यक्रम में किया झगड़ा
मूलरूप से पुराना कस्बा बागपत के 40 वर्षीय सोनू ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की मंडोला विहार की आसरा सोसायटी में परिवार समेत रहते हैं। वह ट्रॉनिका सिटी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। सोनू ने कहा कि 22 मार्च को उसके छोटे बेटे दीपांशु की शादी है। उन्होंने अपने पड़ोसी को बेटे की शादी का न्यौता नहीं दिया था। बुधवार रात को घर पर हल्दी और मेंहदी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गुस्साए पड़ोसी राकेश ने शराब के नशे में उनके घर पहुंचकर गाली-गलौज किया और आसपास के लोगों ने उन्हें शांत कराया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 109 पुलिसकर्मियों के तबादले: 28 इंस्पेक्टर व 42 एसआई का ट्रांसफर, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी शामिल

घटना के बाद आरोपी फरार
सोनू ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह राकेश का बेटा वंश अपने साथी तरुण के साथ उनके घर आया और शादी का न्यौता न देने की बात कहकर उनसे लड़ने लगा। माहौल खराब होता देख सोनू ने उसे जाने को कहा। इससे नाराज होकर वंश ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके बांए पैर में लगी है। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचनी पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सोनू को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद की है। पुलिस वंश और उसके साथी तरुण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Jal Board: इस गर्मी नहीं झेलनी होगी पानी की किल्लत, जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बनाई ये योजना

jindal steel jindal logo
5379487