Train Derailed in Delhi: राजधानी दिल्ली में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, जखीरा में मालगाड़ी के करीब 7 से 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। ये घटना सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास बताई जा रही है। इसके साथ ही रेल के डिब्बों के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस और रेलवे को दी गई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वहीं, रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। फिलहाल इस संबंध में रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस हादसे के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन मुंबई से चलकर चंडीगढ़ जा रही थी। इस दौरान पटेल नगर-दया बस्ती सेक्शन पर मालगाड़ी के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। ये हादसा जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ है।

मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड थे। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिली है कि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं। मालगाड़ी शनिवार को सुबह 11.52 बजे जखीरा फ्लाईओवर के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन का नाम बीएचपीएल सीडीजी लोड है। वहीं, डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा का ने कहा कि ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बचाव अभियान जारी है।

मालगाड़ी के डिरेल के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मालगाड़ी के डिब्बे अचानक एक-एक करके पलट जाते हैं और लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है। वीडियो में लोग भागो-भागो कहते हुए भी सुना जा सकता है।