Haryana Laptop Scheme: देश भर में छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने भी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फ्री लैपटॉप योजना शुरू की। इस योजना के तहत राज्य में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी या उसससे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिए जाते हैं। ऐसे में अगर किसी घर में मेधावी छात्र हैं और वो 90 फीसदी या उससे ज्यादां अंक लाते हैं, तो आप उनके लिए लैपटॉप लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

5 श्रेणियों में बांटे जाते हैं 500 लैपटॉप 

बता दें कि इस योजना के तहत साल में कुल 500 लैपटॉप बांटे जाते हैं। ये लैपटॉप पांच अलग-अलग श्रेणी में आने वाले बच्चों में विभाजित होते हैं। सभी वर्गों के 100 छात्रों को लैपटॉप दिए जाते हैं। वहीं सामान्य वर्ग की छात्राओं को 100 लैपटॉप दिए जाते हैं। गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल कार्ड धारक छात्रों में 100 लैपटॉप बांटे जाते हैं। वहीं अनुसूचित जाति के शीर्ष 100 छात्रों को लैपटॉप दिए जाते हैं और अनुसूचित जाति की शीर्ष 100 छात्राओं को लैपटॉप दिए जाते हैं। 

ये भी पढ़ें: इंडिया गेट पर लगेगा विंटेज कार और बाइक्स का मेला, नोट कर लें तारीखों से लेकर फ्री टिकट तक पूरी डिटेल्स

लैपटॉप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की पात्रता

अगर आप भी हरियाणा सरकार की फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप हरियाणा के स्थायी निवासी होने चाहिए। लैपटॉप के लिए आवेदन करने वाले छात्र को दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी या उससे ज्यादा अंक मिले हों। इसके अलावा आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख या उससे कम होनी चाहिए। 

लैपटॉप के लिए कैसे करें आवेदन

अगर लैपटॉप के लिए आवेदन करने के लिए आप पात्र हैं, तो इसके लिए आपको अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और उसी आधार पर पात्र छात्रों को संबंधित विद्यालयों के माध्यम से लैपटॉप मिलने की सूचना दी जाती है। इसके लिए डिप्टी कमिश्नर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।  

ये भी पढ़ें: बीजेपी कर रही दिल्ली के सीएम चेहरे पर मंथन, चर्चा में ये नाम आगे, जानें किसके सिर सजेगा ताज