Axis My India and Today's Chanakya Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले एग्जिट पोल्स का दौर शुरू हो गया है। ताजा एग्जिट पोल्स में एक्सिस माय इंडिया और टुडेज चाणक्य के सर्वे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचंड जीत का अनुमान जताया है। इन एग्जिट पोल्स के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी नुकसान होता दिख रहा है।
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल: बीजेपी को 45-55 सीटें, आप 15-25 पर सिमटी
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इस पोल के अनुसार, बीजेपी को 45-55 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी को 15-25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। कांग्रेस और अन्य दलों को शून्य से एक सीट तक मिलने की संभावना जताई गई है।
Post 14 of 15
— Axis My India (@AxisMyIndia) February 6, 2025
Delhi - Exit Poll - Overall Seat Share (70 Seats) & Vote Share (%)#DelhiElection2025 #Election2025 #ExitPolls pic.twitter.com/oln254O9D7
टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल: बीजेपी को 51, आप को 19 सीटें
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को 51 सीटें मिलने की संभावना है। इसके विपरीत, आम आदमी पार्टी को केवल 19 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य दलों के खाते में शून्य से तीन सीटें तक जा सकती हैं।
दिल्ली में बीजेपी की वापसी या फिर केजरीवाल का कमाल?
दिल्ली में बीजेपी पिछले कई सालों से सत्ता से बाहर है। आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज की थी। 2020 में, आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी केवल 8 सीटों पर सिमट गई थी। 2015 में तो आम आदमी पार्टी ने इतिहास रचते हुए 70 में से 67 सीटों पर विजय प्राप्त की थी और बीजेपी केवल 3 सीटों पर ही रह गई थी। अब एग्जिट पोल्स के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते दिख रहे हैं, जिससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी या फिर अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से सत्ता में लौटेंगे।
#TCAnalysis#DelhiElection2025
— Today's Chanakya (@TodaysChanakya) February 6, 2025
Delhi 2025
Seat Projection
AAP 19 ± 6 Seats
BJP+ 51 ± 6 Seats
Others 0 ± 3 Seats#TodaysChanakyaAnalysis
कांग्रेस का प्रदर्शन, अभी भी निराशाजनक
एग्जिट पोल्स के अनुसार, कांग्रेस पार्टी की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता दिख रहा है। दोनों पोल्स में कांग्रेस को शून्य से एक सीट तक मिलने का अनुमान है। यह परिणाम कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बन सकता है, जो दिल्ली में लंबे समय तक शासन करती रही है।
क्या कहते हैं पिछले नतीजे?
2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 53.57% वोट शेयर के साथ 62 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 38.51% वोट शेयर के साथ 8 सीटें मिली थीं। इससे पहले 2015 में, आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को मात्र 3 सीटें मिली थीं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। एग्जिट पोल्स के रुझान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि क्या एग्जिट पोल्स के अनुमान सही साबित होते हैं या फिर जनता कुछ नया इतिहास रचती है।
ये भी पढ़ें: Delhi Vote Count: दिल्ली में मतदान के बाद कहां-कहां होगी काउंटिंग, 11 जिलों में बने 19 मतगणना केंद्र