DMRC News: ट्रेड फेयर में दिल्ली मेट्रो से जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आप दिल्ली मेट्रो ऐप से आसानी से ट्रेड फेयर के टिकट खरीद सकेंगे। असल में भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) के लिए दिल्ली मेट्रो ने QR code के आधार पर टिकट सुविधा की शुरुआत की है। अब लोग दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) और भारत मंडपम के आधिकारिक ऐप पर ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिससे मेले में प्रवेश करना आसान होगा।
दिल्ली मेट्रो ऐप से ऐसे खरीद सकेंगे ट्रेड फेयर टिकट
DMRC और इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत DMRC का दिल्ली सारथी डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप और भारत मंडपम ऐप पर क्यूआर कोड टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, वेबसाइट http://itpo.autope.in से भी 14 नवंबर से टिकट बुक किए जा सकते हैं।
ट्रेड फेयर के टिकट की कीमत आम दिनों और वीकेंड पर अलग-अलग होती हैं। जैसे, आम दिनों में, वयस्कों के लिए टिकट 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये का होता है। वहीं वीकेंड पर, वयस्कों के लिए टिकट 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये का होता है।
In a significant step towards facilitating enhanced visitor experience to the India International Trade Fair (IITF) scheduled from 14th to 27thNovember, 2024 at Bharat Mandapam (Pragati Maidan), QR code based trade fair tickets will now be available online from the official Apps… pic.twitter.com/VM5Ru76Fry
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 8, 2024
एक व्यक्ति एक दिन में खरीद सकता है 10 टिकट
DMRC की ओर से जानकारी दी गई है कि एक व्यक्ति एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10 टिकट खरीद सकता है। इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो के ऐसे 55 बड़े स्टेशनों पर स्पेशल टिकट काउंटरों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट मिलेंगे। हालांकि, प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर टिकट उपलब्ध नहीं होंगे। इस समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान DMRC के निदेशक (ऑपरेशन एंड सर्विसेज) डॉ. अमित कुमार जैन और ITPO के कार्यकारी निदेशक प्रेमजीत लाल मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: स्टेशनों पर लगा एक ऐसा क्यूआर कोड, जिससे चुटकी में यात्री बुक कर सकते हैं टिकट