Shastri Park Murder Case: दिल्ली में हाल के दिनों में रिश्तों के रंजिश में होने वाले अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है। धीरे- धीरे यह एक गंभीर समस्या बनती है, जो न केवल व्यक्तिगत जीवन को बल्कि समाज को भी प्रभावित कर रही है। असल में पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक व्यक्ति ने सोमवार सुबह अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद उसकी हत्या कर दी। आरोपी की पहचान अजमत के तौर पर हुई है, जो पेशे से एक मजदूर है। वहीं, मृतक की पहचान ऋतिक वर्मा (21) के रूप में की गई।
क्या है शास्त्री पार्क हत्याकांड का पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 11 बजे, अजमत जब अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को ऋतिक वर्मा के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया। गुस्से में आकर आरोपी ने न केवल अपनी पत्नी को पीटा बल्कि ऋतिक वर्मा पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी राकेश पवारिया ने बताया कि हमले के बाद घायल को पहले उनके रिश्तेदार जेपीसी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हालत बिगड़ने पर जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: नाबालिग ने कार से दादा और पोते को मारी टक्कर, मासूम गाड़ी के नीचे फंसकर बुरी तरह घायल
नाखून तक उखाड़े और बंधक बनाकर रखा
पुलिस के अनुसार, अजमत ने न केवल वर्मा को पीटा बल्कि उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा। सूत्रों का दावा है कि आरोपी ने मृतक के नाखून तक उखाड़ दिए, हालांकि पुलिस ने किसी भी प्रकार की 'प्रताड़ना' की पुष्टि नहीं की है। मामले की शुरुआती रिपोर्ट में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) यानी जानबूझकर चोट पहुंचाना, 127(2) के अंतर्गत गैरकानूनी बंधक बनाना और 110 में गंभीर अपराध की कोशिश के तहत केस दर्ज किया गया था। हालांकि, ऋतिक वर्मा की मौत के बाद मामले में धारा 103(1) (हत्या) जोड़ दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक वर्मा पिछले कई महीनों से अजमत की पत्नी के साथ कथित संबंध में था। हत्या का मकसद बदले की भावना को बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़े 8 फरार अपराधी, स्पेशल कैंपेन के तहत हुई कार्रवाई
इसी के साथ ही डीसीपी पवारिया ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी अजमत को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही मामले में आगे की जानकारी सामने आएगी। वहीं, इस घटना ने शास्त्री पार्क इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद अन्य संभावित आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।