Delhi News: अतुल सुभाष सुसाइड केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आत्महत्या करने से पहले अतुल ने वीडियो बनाकर अपने मन की बात सबके सामने रखी। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अतुल को अलग-अलग तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस कड़ी में दिल्ली के हौज खास की एक बर्गर कंपनी ने ऐसा श्रद्धांजलि संदेश दिया, जिसके तरीके पर ज्यादातर यूजर्स ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स संबंधित कंपनी पर ह्यूमन इमोशन से खिलवाड़ करने के आरोप लगा रहे हैं। जबकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि स्वैगी और जोमैटो जैसी कंपनियों से भी ऐसा ही कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
जंबोकिंग ने अतुल सुभाष को दी श्रद्धांजलि
साउथ दिल्ली हौज खास में जंबोकिंग ने अपने बिल पर टेकी अतुल सुभाष की याद में एक संदेश छपवाया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोग कंपनी के इस कदम की सराहना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इस सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बना रहे हैं और इस कदम का विरोध कर रहे हैं। दरअसल रेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया है कि उसका एक दोस्त हौज खास मेट्रो स्टेशन पर जंबोकिंग फ्रेंचाइजी के पास रुका। उसने एक बर्गर खरीदा, तो उसकी नजर उस बिल पर लिखे संदेश पर पड़ी। इस पर लिखा था 'हम टेकी अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हैं। उनकी जिंदगी भी उतनी ही कीमती थी, जितनी हमारी है। RIP... हमें उम्मीद है कि तुम्हें दूसरी दुनिया में शांति मिली होगी।'
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में अतुल सुभाष जैसा केस: युवक ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, पूनम समेत चार लोगों पर लगाया आरोप
किसी ने जताई नाराजगी, तो किसी ने की तारीफ
इस पढ़कर उसने आउटलेट के मालिक से बात की, तो उसने कहा कि हमारे लिए सब कुछ बिजनेस नहीं है, अतुल सुभाष की जिंदगी कीमती थी। हम उसे वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन अपनी यादों में उसे जिंदा रखने की कोशिश कर सकते हैं। काफी लोगों ने जंबोकिंग के इस कदम की सराहना की और ज़ोमैटो और स्विगी को भी ऐसे कदम उठाने पर विचार करने को कहा। वहीं काफी लोगों ने नाराजगी जताते हुए इसे आपदा को अवसर में बदलने की टेक्निक कहा और इसे मार्केटिंग स्ट्रेटजी बताया।
ये भी पढ़ें: निकिता सिंघानिया ने पिछले महीने 5 हजार देकर बुक कराया था कमरा, केवल एक ही दिन पीजी में रुक पाई
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 09 दिसंबर को बेंगलुरु की महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट में डीजीएम के पद पर काम करने वाले 34 वर्षीय अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला सामने आया था। आत्महत्या से पहले उसने 24 पन्नों का एक नोट छोड़ा था और 90 मिनट का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और इस मामले को सुलझाने के लिए एक महिला जज पर 05 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस मामले में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ ही अतुल की सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।