Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिससे आपको रिश्तों से विश्वास उठ जाएगा। थाना टीला मोड़ क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी को मिलने के लिए बुलाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला की पहचान रेनू शर्मा और पति की पहचान अनिल शर्मा के रूप में हुई है। अनिल, रेनू के पहले पति की बेटी की शादी से नाराज था। इस वजह से वह पहले भी मारपीट किया करता था।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को थाना टीलामोड़ पुलिस को कंट्रोल रूम से डिफेंस ग्राउंड थाना टीला मोड़ में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी करता था मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक, 13 तारीख की रात को अनिल ने रेनू को फोन कर डिफेंस ग्राउंड में मिलने के लिए बुलाया था। यहां पर दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद, अनिल ने अपनी पत्नी रेनू की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। रेनू शर्मा डिफेंस कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। रेनू के पहले पति की मौत हो गई थी और यह उसकी दूसरी शादी थी। तो वहीं, अनिल की यह तीसरी शादी थी। शादी होने के बाद, अनिल ने रेनू के साथ मारपीट की। इसके बाद वह अपनी पहली पत्नी के बच्चों के पास चला गया। बताया जा रहा है कि अनिल रेनू के पहले पति की बेटी की शादी से नाराज था। जिसके कारण से वह पहले भी मारपीट किया करता था।