Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में सोमवार सुबह एक महिला की लाश मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह नौ बजकर आठ मिनट पर गोकलपुरी थाने में पीसीआर कॉल रिसीव हुई, जिसमें जोहरीपुर पुलिया के पास सड़क पर एक महिला के पड़े होने की सूचना मिली। कॉल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही महिला को अस्पताल पहुंचा दिया गया। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद एमरजेंसी वार्ड में महिला ने दम तोड़ दिया।
मृतका के पति पर हत्या का आरोप
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां उन्हें खून के धब्बे मिले। इसके बाद अपराध और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए। वहीं दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतका की मां और बहन ने मृतका के पति पर हत्या के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मृतका के पति ने पहले भी उसे जान से मारने की कोशिश की थी।
पति से तलाक लेना चाहती थी महिला
वहीं मृतका की पहचान 28 वर्षीय पूजा के रूप में हुई है। पूजा का पति और हत्यारोपी हर्ष गोयल फरार है। जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला था लेकिन उसने तलाक से पहले ही पूजा की हत्या कर दी। 10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। मृतका की बहन अनीता ने बताया कि पूजा अपने पति से बेहद परेशान थी। हम तलाक के लिए कोर्ट में केस डालने वाले थे लेकिन इससे पहले ही उसने पूजा की हत्या कर दी। उसने हाल ही में पूजा को धमकी दी थी कि वो या तो पूजा को मार देगा, या खुद मर जाएगा। हाल ही में उसने पूजा के साथ काफी मारपीट की थी और इस मामले को लेकर हमने करावल नगर थाने में उसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें:- भगदड़ में जान गंवाने वालों में दिल्ली के हैं 8 लोग: उनमें 6 महिलाएं शामिल, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़