Logo
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने नवीन बाली-हिमांशू भाऊ गैंग के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वो टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने के लिए किसी की हत्या करने वाला था। अगर ऐसा हो जाता, तो दिल्ली में एक बार फिर गैंगवार छिड़ सकता था। 

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने गैंगवार होने से पहले ही साजिशकर्ता शूटर को गिरफ्तार कर बड़े गैंगवार को रोक लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समय रहते एक कुख्यात अपराधी को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। ये गैंगस्टर गैंग के इशारों पर एक बड़ी हत्या को अंजाम देने वाला था। दरअसल, स्पेशल सेल को कुछ दिन पहले ही इस बात की जानकारी मिली थी कि कुख्यात गैंग का एक सदस्य हत्या की योजना बना रहा है।

श्मन गैंग के सदस्य को मारने जा रहा था आरोपी

कहा जा रहा है कि इस साजिश के पीछे कई अपराधी शामिल हैं, जो अपने दुश्मन गैंग के एक बड़े सदस्य को मारने की कोशिश में थे। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया जाना था। पुलिस को जानकारी मिली कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने के लिए शूटर रोहिणी के जापानी पार्क इलाके में अपने एक साथी से मिलने आएगा। उनका मकसद था कि वे हत्या से पहले इलाके की रेकी कर सकें। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की और उस इलाके में जाल बिछाया। 

ये भी पढ़ें: JNU Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए सर्कुलर जारी, जानें कब होंगे इलेक्शन

सोशल मीडिया के जरिए जॉइन की गैंग

पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी। ऐसे में जब संदिग्ध उस इलाके में पहुंचा, तो पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसका नाम रोहित लठवाल उर्फ दीपक मुंडलाना है और उसकी उम्र 19 वर्ष है। वो आठवीं कक्षा तक पढ़ा है और हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। आरोपी नवीन बाली -हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा है। वो सोशल मीडिया के जरिए इस गैंग से जुड़ा और उनके लिए काम करने लगा। उसे गोगी गैंग के एक सदस्य को जान से मारने का टास्क दिया गया था। 15 दिन पहले ही उसे हत्या की सुपारी दी गई और हथियार भी दिए गए। 

मामली की जांच कर रही पुलिस

पुलिस को शक है कि इस हत्या की साजिश में और भी अपराधी शामिल हो सकते हैं। इसके कारण आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा उन सब लोगों की तलाश की जा रही है, जो इस गैंगवार की साजिश को अंजाम देना चाहते थे। पुलिश ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने साइबर ठग के गिरोह का किया पर्दाफाश, बिना ओटीपी और कार्ड खाता कर देता था खाली

5379487