Kanhaiya Kumar Meets Sunita Kejriwal: दिल्ली कांग्रेस नेताओं में बाहरी उम्मीदवारों और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद दो पूर्व विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इस बीच कन्हैया कुमार ने आज बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनीता केजरीवाल कन्हैया कुमार के लिए प्रचार कर सकती हैं। बता दें कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।

कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर बोला हमला

सुनीता केजरीवाल से मुलाकात को कन्हैया कुमार ने आत्मीय मुलाकात बताया है। उन्होंने कहा कि देश में अभी तो परिस्थिति है जिस तरह से तानाशाही चल रही है किसी को भी पकड़कर बिना वजह जेल में बंद किया जा रहा है। इस तानाशाही के खिलाफ हम पिछले कई सालों से लड़ रहे है। तानाशाही के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एकजुट हैं।

ये लड़ाई हम सब लोग मिलकर लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी दिल्ली के लोगों को अपमानित कर रहे हैं। जनता के द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री को साजिशन जेल में डाल दिया गया है। दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी।

कन्हैया कुमार के लिए रोड शो कर सकती हैं सुनीता केजरीवाल

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ जेल में हैं। सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल कन्हैया कुमार के समर्थन में रोड शो कर सकती हैं। गौरतलब है कि जिस तरीके से कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं से कन्हैया कुमार को विरोध झेलना पड़ रहा है, अगर सुनीता केजरीवाल उनके लिए रोड शो करती हैं तो उन्हें निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी। 

ये भी पढ़ें:- पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में किया पहला रोड शो, BJP पर बोला जोरदार हमला

दिल्ली की सभी सात सीटों पर एक ही चरण में छठे फेज में चुनाव होगा। नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से  चल रही है। जो कि 6 मई तक चलेगी। कन्हैया कुमार के सामने बीजेपी से मनोज तिवारी सामने हैं। जो कि 2014 से ही लगातार दो बार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से सांसद हैं। हालांकि, इस बार मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों नेता ही पूर्वांचल के ही हैं।