IPS Vijay Kumar: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली में क्राइम को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते 1997 बैच के IPS ऑफिसर विजय कुमार अब दिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले विजय कुमार जम्मू कश्मीर में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रह चुके हैं। वह पांच साल तक कश्मीर घाटी में रहे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस का नेतृत्व किया है।
दरअसल, आईपीएस विजय कुमार की गिनती तेज-तर्रार ऑफिसर में होती हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों से कश्मीर में आतंकवादी के खिलाफ जंग छेड़े हुई थी। ये ही नहीं विजय कुमार के रहते हुए ही जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को हटाया गया था। इस दौरान घाटी की कानून व्यवस्था अंडर कंट्रोल रही। जिसे लेकर उनकी काफी तारीफ भी हुई थी। इसके अलावा वह पहले छत्तीसगढ़ में भी रह चुके हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान का नेतृत्व किया था और पहले ही नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर में "घटना-मुक्त" आम चुनाव (2019) कराने में मदद की थी।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025: आज से 4 दिन तक वाहनों की No Entry; जानिए संगम आने-जाने का पैदल रास्ता
केंद्र सरकार को लगातार घेर रही थी आम आदमी पार्टी
विजय कुमार का ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर से दिल्ली ऐसे सम में किया गया है, जब राजधानी में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और आम आदमी पार्टी की सरकार और बीजेपी सरकार को घेरे हुई है, क्योंकि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है। ये ही वजह है कि दिल्ली में जब भी कोई क्राइम का बड़ा मामला होता है। AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल गृह मंत्री और केंद्र सरकार पर निशाना साधते है।
इस साल रिटायर होंगे दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा
बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा भी इसी साल रिटायर होंगे। ऐसे में ये भी संभावना जताई जा रही है कि विजय कुमार को दिल्ली की पूरी कमान सौंपी जा सकती है। वहीं आईपीएस विजय कुमार के वर्क स्टाइल को देखकर ये कहा जा सकता है कि दिल्ली में उनके आने के बाद कानून-व्यवस्था सुधर जाएगी और क्राइम को कम करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: दो मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच BJP ने उतारा हिंदू प्रत्याशी, 3 विधानसभा सीटों पर खेला दांव