Logo
एनटीए (NTA) की वेबसाइट पर जेएनयू का नाम लिस्ट में न होने की वजह से छात्र परेशान हैं। छात्रों को समझ में नहीं आ रहा है कि इस साल उनका परास्नातक के लिए दाखिला प्रवेश परीक्षा सीयूईटी से कैसे होगा।

JNU PG Admission: देश की कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इस साल पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के एडमिशन सीयूईटी (CUET) के माध्यम से हो रहे हैं। लेकिन, एनटीए (NTA) की वेबसाइट पर जेएनयू का नाम लिस्ट में न होने की वजह से छात्र परेशान हैं। छात्रों को समझ नहीं आ रहा है कि उनका दाखिला कैसे होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस मामले में जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यूनिवर्सिटी में पीजी के एडमिशन सीयूईटी के माध्यम से ही किए जाएंगे। एनटीए की वेबसाइट पर बहुत कम विश्वविद्यालयों के नाम अपलोड हुए हैं। ऐसे में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। जल्द ही सभी विश्वविद्यालयों के नाम और अन्य जानकारियां भी अपलोड हो जाएंगी। वहीं, इस समस्या को लेकर एबीवीपी ने जेएनयू प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें जल्द से जल्द जेएनयू का नाम लिस्ट में शामिल करने की अपील की गई है। 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी

परास्नातक दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है। ऐसे में छात्रों को डर सता रहा है कि कहीं इस साल उनका दाखिला न हो पाए। दूसरी ओर पंजीकरण शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर छात्र संगठनों ने विरोध जताया है। 

एनटीए की लिस्ट में अभी तक 18 विश्वविद्यालय के नाम शामिल 

खबरों की मानें, तो जेएनयू के डायरेक्टर ऑफ एडमिशन का कहना है कि एनटीए की लिस्ट में 56 विश्वविद्यालयों को शामिल किया जाएगा। अभी वेबसाइट पर केवल 18 विश्वविद्यालयों के ही नाम अपलोड किए गए हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का नाम भी अपनी लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है। जल्द ही यह नाम दिखाई देने लगेंगे और छात्र आसानी से आवेदन कर सकेंगे।

सीयूईटी के लिए पंजीकरण शुल्क में 200 रुपये की बढ़ोतरी

खबरों की मानें, तो सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में 200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब जनरल कैटेगरी के लिए 1200, ओबीसी और EWS के लिए 1000 और एससी, एसटी, थर्ड जेंडर के लिए 900 रुपये फीस होगी। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के छात्रों के लिए 800 रुपये फीस तय की गई है।

5379487