JNUSU Election 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह चुनाव शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के 6 से 8 सप्ताह के भीतर सुनिश्चित कराए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अप्रैल के अंत या फिर मई की शुरुआत में यह चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सकती है। जेएनयू प्रशासन की ओर से छात्रों से निष्पक्ष चुनाव में सहभागिता की अपील की गई है। 

बता दें कि छात्रों ने बीते पांच दिनों से डीन ऑफ स्टूडेंट्स के कार्यालय का घेराव किया था। इस अधिसूचना के आने के बाद छात्र संगठन इसे अपने संघर्ष के जीत बता रहे हैं। हालांकि, सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि यह घोषणा दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित एक याचिका के निर्णय के अधीन होगी। 

ये भी पढ़ें: होम्योपैथी शिखर सम्मेलन: नितिन गडकरी ने किया अग्रदूतों का सम्मान, डॉ. नीतिश दुबे ने वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली पर दिया जोर

डीन ऑफ स्टूडेंट्स ने सर्कुलर की जारी

डीन ऑफ स्टूडेंट्स मनुराधा चौधरी की ओर से जारी इस सर्कुलर में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी चुनाव लागू कानूनों और दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित किए जाने चाहिए। 'छात्र डीन कार्यालय की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश यथासमय साझा किए जाएंगे।' सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया कि यह प्रक्रिया उस मामले में आने वाले फैसले पर निर्भर है, जिसमें यूनिवर्सिटी ने दिल्ली हाईकोर्ट से लिंगदोह समिति की रिपोर्ट के कुछ प्रावधानों पर आवश्यक स्पष्टीकरण मांगा है, जो छात्र चुनावों को नियंत्रित करती है। यह सर्कुलर छात्रों के बढ़ते विरोध के बीच आया है, जो तुरंत चुनाव अधिसूचना की मांग कर रहे हैं।

पिछले चुनाव में वाम छात्र संगठनों के गठबंधन मिली थी जीत

बता दें कि पिछले साल हुए छात्र संघ चुनाव में वाम छात्र संगठनों के गठबंधन की जीत हुई थी। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के धनंजय अध्यक्ष चुने गए थे। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) अविजीत घोष उपाध्यक्ष, बिरसा अंबेडकर फ़ुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बापसा) की प्रियांशी सचिव और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के साजिद संयुक्त सचिव चुने गए थे।

ये भी पढ़ें: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, होली के दिन सुबह ठप रहेगी सेवा, जानें कब चलेगी पहली मेट्रो