BJP Sankalp Patra: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भाजपा के संकल्प पत्र के पहले चरण का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों को भी कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। जेपी नड्डा ने बताया कि भाजपा ने 1.80 लाख लोगों से फीडबैक लेकर संकल्प पत्र तैयार किया गया है। 

बुजुर्गों के लिए जेपी नड्डा ने किए ऐलान

जेपी नड्डा ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए का लाभ प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से जारी की गई आयुष्मान योजना और पांच लाख रुपए दिल्ली सरकार की तरफ से एडिशनल कवर दिया जाएगा। शुरुआत में इसका लाभ 51 लाख लोगों को मिलेगा। 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

60 साल से 65 साल के बुजुर्गों की पेंशन 2000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी जाएगी। वहीं 65 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को मिल रही 2500 रुपए पेंशन (आप सरकार की तरफ से की गईं होल्ड) को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: AAP के बाद कांग्रेस ने किए चुनावी वादे, फ्री बिजली और राशन का ऐलान, 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए किया ऐलान

जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना को पास किया जाएगा और इसके तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि गरीब परिवारों को एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। होली और दिवाली के अवसर पर साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। गर्भवती महिलाओं के लिए मातृ सुरक्षा योजना को और मजबूत किया जाएगा। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को छह पौष्टिक किट और 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। 

झुग्गी झोपड़ी वालों को पांच रुपए में भरपेट भोजन

सभी झुग्गी झोपड़ियों को 5 रुपए में भरपेट बोजन देने के लिए अटल कैंटीन योजना शुरू की जाएगी। इसके साथ ही नड्डा ने ये भी साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिल्ली की जनकल्याण के लिए शुरू की गई योजनाएं जारी रहेंगी। इन योजनाओं पर काम करके इन्हें और अच्छे और मजबूत तरीके से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लेते हैं। आप के लिए ये जनकल्याण की नीतियां भ्रष्टाचार का मिशन है। 

अरविंद केजरीवाल की इन योजनाओं की होगी जांच

जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को और मजबूती के साथ दिल्ली में सुचारू रूप से चलाया जाएगा। आप-दा सरकार ने दिल्ली में सब कुछ फ्री तो कर दिया लेकिन बसें बढ़ा नहीं पाईं। हम दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए जनकल्याण नीतियां भ्रष्टाचार का मिशन हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक में लगभग 300 करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। भाजपा सरकार बनने पर मोहल्ला क्लीनिक और दवाओं के ठेकों की जांच की जाएगी। 

ये भी पढ़ेंदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, ये रही पूरी लिस्ट