Delhi Elections 2025: दिल्ली की करावल नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को चुनकर ही सत्ता में बैठाएगी। वहीं दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दैली में रैलिया स्थगित होने पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इन कार्यक्रमों के रद्द होने की वजह राहुल गांधी की खराब तबीयत बता रही है, लेकिन पूरी कांग्रेस पार्टी को ही इलाज की जरूरत है। 

कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज

कपिल मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी अकेले बीमार नहीं हैं, असल में कांग्रेस पार्टी ही बीमार है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी कह रहे हैं कि वो बीमार हैं, जिसके कारण चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि पूरी कांग्रेस को इलाज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है, जैसे कांग्रेस ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है। भाजपा नेता ने कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी पर भी जबरदस्त हमला बोला।   

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने समझाया AAP का बचत वाला गणित, झाड़ू घर की लक्ष्मी और कमल का बटन है खतरनाक

अमानतुल्लाह को बताया असामाजिक तत्व

कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे सरेराह दिल्ली पुलिस से बदतमीजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि बेटे के बचाव में पिता ने भी पत्रकार से बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि यह रवैया दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी गुंडों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से बाहर दिखेगी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस से बोला AAP MLA अमानतुल्लाह खान का बेटा 'पापा विधायक हैं हमारे', लाइसेंस और RC की जरूरत नहीं

दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 10 दिन का समय बचा है। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है और 8 फरवरी को मतगणना होने के बाद ये तय हो सकेगा कि आखिर दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी का परचम लहराएगा। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के वोट को अपने पाले में लेने के लिए एक के बाद एक घोषणाएं कर रही हैं। साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर उनकी कमियां गिनाने में लगी हुई हैं। 

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के लोगों से अपील, बोले- कंबल और 1100-1100 रुपये बांटने वाला देश का गद्दार, उसे वोट मत देना