DPSRU Recruitment Scam: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शिक्षण संकायों की भर्ती से जुड़े एक कथित घोटाले के संबंध में ‘दिल्ली भेषज विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय' (DPSRU) के कुलपति रमेश गोयल को पद से हटाने का आदेश दिया है। राज निवास के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कुलपति को हटाने का आदेश
अधिकारियों ने बताया कि सक्सेना ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर हरविंदर पोपली को भी हटाने की मंजूरी दी है और कथित घोटाले की किसी बाहरी एजेंसी से जांच कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एक जांच समिति के निष्कर्षों के आधार पर की गई है, जिसने भर्ती प्रक्रिया में घोर अनियमितताएं पाईं।
भर्ती में पाई गई अनियमितताएं
अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने डीपीएसआरयू के भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर कुलपति रमेश गोयल और उन छह अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मंजूरी दी है, जिनके नाम तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट में हैं। मामले की जांच संबंधी 13 अक्टूबर, 2023 की रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि 2017 और 2019 में डीपीएसआरयू में शिक्षण संकायों की भर्ती में अनियमितताएं, अवैध गतिविधियां और पक्षपात पाई गईं।
अनुशासनात्मक कार्यवाही का दिया निर्देश
अधिकारियों ने बताया कि सक्सेना ने सलाहकार (भर्ती) आर पी शर्मा के खिलाफ कार्रवाई और अवैध रूप से चयनित विश्वविद्यालय के 17 संकाय सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का भी निर्देश दिया है।