Dry Day in Delhi: दिल्ली में शराब के शौकीन लोगों के लिए बेहद काम की खबर है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने जुलाई से सितंबर के बीच धार्मिक त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस समेत चार दिन ड्राई डे घोषित किए हैं। दिल्ली सरकार हर 3 महीने में ड्राई डे की लिस्ट जारी करती है। ऐसे में अब एक्साइज डिपार्टमेंट ने जुलाई से सितंबर महीने तक ड्राई डे की लिस्ट जारी कर दी है। तो चलिए देखते हैं कि आखिर दिल्ली में कब-कब शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
चार दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक 17 जुलाई, 15 अगस्त , 26 अगस्त और 16 सितंबर को ड्राई डे यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दिन शराब की दुकानों के साथ ही होटल, क्लब, रेस्तरां-बार में भी ड्राई डे के दौरान शराब की बिक्री नहीं होगी। ड्राई डे के दिन अगर कोई शराब की दुकान खुली पाई जाती है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
हालांकि, एल-15 और एल-15 एफ लाइसेंस वाले होटलों के शराब परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। दिल्ली सरकार में एक्साइज कमिश्नर की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल ऑर्डर के मुताबिक दिल्ली में जुलाई एक और अगस्त के महीने में दो दिन ड्राई डे रहेगा। इसके अलावा सितंबर में एक दिन ड्राई डे रहेगा।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली वाले बीयर पीकर भीषण गर्मी को दे रहे मात, शराब कारोबारियों को अभी तक इतने करोड़ों की हो चुकी कमाई
ऑर्डर के मुताबिक इस महीने 17 जुलाई को होने वाले मोहर्रम के दिन शराब की दुकानें खुलने पर पाबंदी रहेगी, जबकि अगस्त में 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन भी ड्राई डे रहेगा और 16 सितंबर को ईद ए मिलादुन्नबी के दिन भी शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी। क्योंकि इस दिन पैगंबर मोहम्मद की जयंती का त्योहार मनाया जाता है।
क्यों घोषित किया जाता है ड्राई डे
बता दें कि ड्राई डे घोषित करने के पीछे कई खास वजह होती हैं। ड्राई डे अक्सर राष्ट्रीय पर्व और धार्मिक पर्व से जुड़े मौकों पर रखा जाता है। राष्ट्रीय पर्व पर सैनिकों, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए और धार्मिक पर्व पर धार्मिक भावनाओं को लेकर शराब की दुकानें बंद की जाती है। इसके अलावा कई बार कानून व्यवस्था के चलते भी शहर या राज्य में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है।