Manish Sisodia Padyatra: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा वेस्ट विनोद नगर तक पहुंच चुकी है। मनीष सिसोदिया ने शनिवार को पदयात्रा के दौरान वेस्ट विनोद नगर में जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग कह रहे हैं आप आ गए हैं अब जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आ जाएंगे।

जनता मुझे बहुत प्यार कर रही- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता मुझे बहुत प्यार कर रही है। चारों तरफ लोग उत्साह से भरे हुए हैं। बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि हम तो अपने घरों में बैठ कर आपके और अरविंद केजरीवाल के लिए प्रार्थना कर रहे थे। लोग कह रहे हैं कि आप तो आ गए, अब अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आ जाएंगे। भगवान हमारी प्रार्थना सुनेंगे और सच्चाई की जीत होगी।

उन्होंने कहा कि 17 महीने बाद मैं अपने परिवार से मिला हूं, लोगों के अंदर मेरे प्रति दबा प्यार अब उमड़ कर बाहर आ रहा है। वहीं, पदयात्रा के दौरान लोगों ने फूल-माला पहनाकर और वेलकम बैक मनीष सिसोदिया के पोस्टर लहराकर स्वागत किया। मनीष सिसोदिया ने सबको गले लगाया और उनका प्यार-आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों ने 'मनीष सिसोदिया आ गए- केजरीवाल जी आएंगे, काम किया है-काम करेंगे' के जमकर नारे लगाए।

बहनों ने सिसोदिया की आरती की, राखी बांधी

इस दौरान मनीष सिसोदिया को कई बहनों ने राखी बांधी और उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान सिसोदिया ने भी उनका हालचाल पूछा और किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने भाई को याद करने की अपील की। इस दौरान बहनों ने उनका आरती कर स्वागत किया।

लोगों को बताई सरकार की उपलब्धियां

एक महिला ने कहा कि मनीष सिसोदिया व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलकर केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं और दिल्ली में अच्छा काम कर रहे हैं। सिसोदिया का गली-गली जाकर लोगों से मिलना बहुत बड़ी बात है। अन्य पार्टियों के नेताओं द्वारा ऐसा नहीं किया जाता। आम आदमी पार्टी के नेता एक-एक व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में पूछते हैं। मनीष सिसोदिया को एक साजिश के तहत फंसा कर जेल भेजा गया था, लेकिन आज वह बाहर आ गए हैं।