Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी हिरासत को 19 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी है। बता दें कि सिसोदिया को आज 22 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया था। ऐसे में आप नेता संजय सिंह के बाद अब मनीष सिसोदिया का भी नया साल जेल में ही मनेगा। अब इस मामले में अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी।
#WATCH | Former Delhi Deputy CM Manish Sisodia produced in Delhi's Rouse Avenue Court in excise policy case pic.twitter.com/OPjSNZwB57
— ANI (@ANI) December 22, 2023
साथ ही अदालत ने आरोपियों के वकील को सीबीआई मुख्यालय में दस्तावेजों का निरीक्षण करने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया है। कोर्ट ने जांच की सुविधा के लिए पर्याप्त अधिकारी तैनात करने और अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देष दिया है। गौरतलब है कि CBI ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।