Manish Sisodia in Delhi Cabinet: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद करोड़ो लोगों के मन में एक सवाल जरूर होंगे कि क्या सिसोदिया को फिर से कैबिनेट का हिस्सा बनाया जाएगा। शराब घोटाले मामले में जेल जाने से पहले सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम होने के साथ-साथ दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी थे। इसके अलावा भी सिसोदिया के पास कई मंत्रालय थे, क्योंकि आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद सबसे बड़ा चेहरा सिसोदिया ही है। ऐसे में लोगों को यह सवाल खाए जा रही है कि सिसोदिया को अब कैबिनेट में क्या जिम्मेदारी मिलेगी, सिसोदिया ने आज खुद इस रहस्य से पर्दा हटा दिया है।

'जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे फिर से कैबिनेट में शामिल होने की कोई जल्दबाजी नहीं है। पार्टी जो भी फैसला करेगी, मैं उस जिम्मेदारी को निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के तमाम नेता इस मामले में फैसला करेंगे और फिर मुझे जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, मैं हर जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल और आप के नेताओं की राय काफी जरूरी है। चुनाव भी होने वाला है, ऐसे में मैं हर भूमिका को निभाने के लिए तैयार हूं। मेरा मानना है कि इस फैसले को जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए, इस पर सोच समझकर फैसला लेना चाहिए। 

मुझे ये जिम्मेदारी मिल सकती है- सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने अनुमान लगाया है कि पार्टी की ओर से उन्हें क्या जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सिसोदिया ने कहा कि चुनाव होने वाला है, तो मुझे लगता है संभवत: मुझे जमीनी स्तर से जुड़े काम सौंपे जाएंगे। जनता के बीच रहना और चुनाव लड़ने की तैयारी की भूमिका मुझे सौंपी जा सकती है। मुझे शासन की भूमिका भी दी जा सकती है। जब सिसोदिया से पूछा गया कि क्या केजरीवाल के जेल में होने पर आप दिल्ली का सीएम चेहरा होंगे, इस पर सिसोदिया ने कहा कि सीएम चेहरा अरविंद केजरीवाल भी होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता काम चाहती है और AAP केंद्र से लड़कर काम करवाना जानती है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में तिरंगा फहराने पर सियासत: आतिशी को नहीं मिली मंजूरी, सिसोदिया ने बताया अब किसे फहराना चाहिए झंडा

ये भी पढ़ें:- GAD ने आतिशी को झंडा फहराने से रोका: बीच मझधार फंसी AAP, वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को घेरा