Manish Sisodia Will Vacate Home Tomorrow: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कल अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे। केजरीवाल आम आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल के सरकारी आवास में रहेंगे, जो कि नई दिल्ली में है। इसके अलावा सिसोदिया को भी बतौर डिप्टी सीएम रहते हुए सरकारी आवास अलॉट हुआ था, लेकिन अब सिसोदिया भी कल अपना घर खाली कर देंगे, आपको बता दें कि सिसोदिया पूर्व क्रिकेटर के घर में शिफ्ट होने वाले हैं।

किस क्रिकेटर के घर में रहेंगे सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की है कि अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया भी कल अपना घर खाली करने वाले हैं। केजरीवाल को विधायकों से लेकर सांसदों तक आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने अपना घर रहने के लिए ऑफर किया था, अब केजरीवाल आखिरकार आप सांसद अशोक मित्तल के घर में शिफ्ट हो रहे हैं, सांसद अपने सरकारी आवास में नहीं रहते हैं, जिसके कारण वह घर खाली पड़ा है। दूसरी ओर मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में शिफ्ट होने वाले हैं।

वर्तमान में कहां रहते हैं सिसोदिया

सिसोदिया ने इस घर में शिफ्ट होने से पहले हवन और पूजन कराया है। हरभजन सिंह का यह सरकारी आवास राजेंद्र प्रसाद रोड पर है। हरभजन अपने सरकारी आवास में नहीं रहते हैं, वह खाली पड़ा है, जिसमें अब सिसोदिया शिफ्ट हो जाएंगे। सिसोदिया वर्तमान में अपने परिवार के साथ AB-17 मथुरा रोड पर रह रहे हैं।

केजरीवाल का नया ठिकाना

पार्टी की ओर से केजरीवाल के लिए केंद्रीय सरकार को चिट्ठी लिखकर सरकारी आवास की मांग की गई थी, लेकिन केंद्रीय सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया। केजरीवाल वर्तमान में साल 2015 से ही सिविल लाइंस के फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित बतौर मुख्यमंत्री आवंटित सरकारी आवास में रहते थे। अब वह अशोक मित्तल के जिस सरकारी आवास में शिफ्ट होने वाले हैं, वह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। 

ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल लगाएंगे 'जनता की अदालत', 6 अक्टूबर को छत्रसाल स्टेडियम में होगा आयोजन