Delhi Politics: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर अब दिल्ली में भी संग्राम छिड़ गया है। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें नसीहत दी है। सिरसा ने कहा कि मैं असदुद्दीन ओवैसी से कहना चाहता हूं कि होली साल में एक बार आती है जो एक धार्मिक त्योहार है। ये देख के बड़ा दुख होता है कि होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शहरों में पुलिस को चौकसी करनी पड़ती है। ताकि होली का त्योहार में रंग में भंग न पड़ जाए। मैं ओवैसी से विशेष तौर पर आग्रह करता हूं कि यदि साल में एक बार कोई धार्मिक त्योहार आए तो उसमें बयानबाजी करके अड़चनें नहीं डालनी चाहिए, जिससे धर्म के लोगों को तकलीफ हो।'
असदुद्दीन ओवैसी ने दिया था विवादित बयान
14 मार्च को पूरा देश होली के रंग में सराबोर था। वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के चौक-ए-मस्जिद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि देश के अल्पसंख्यक अगर इतना ही डरे हुए हैं, तो उन्हें नमाज नहीं पढ़नी चाहिए और अपने घर में ही रहना चाहिए। वे कहते हैं कि जैसे हमने मस्जिदों को ढका है, वैसे ही हमें खुद को भी ढक लेना चाहिए।
'अगर वे सत्ता में आए, तो वे राज्य से मुसलमानों को निकाल देंगे'
'जो पाकिस्तान भाग गए, वे कायर थे'
उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में लोग कहते हैं कि अगर वे सत्ता में आए, तो वे राज्य से मुसलमानों को बाहर निकाल देंगे। जो लोग पाकिस्तान भाग गए, वे कायर थे। हम लोग कायर नहीं हैं, हम नहीं भागेंगे। कई राज्यों में नेता कह रहे हैं कि होली वाले दिन घर पर ही नमाज पढ़ें। जुम्मे की नमाज घर पर भी पढ़ी जा सकती है। वे कौन होते हैं, हमें ये बताने वाले कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Delhi Police: नाकाम हुई दिल्ली गैंगवार की साजिश, पुलिस ने खूनी खेल से पहले शूटर को किया गिरफ्तार