BJP MP Manoj Tiwari distribute Face Mask: दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच भाजपा नेता मनोज तिवारी और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर यात्रियों को मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों को प्रदूषण से बचाव के प्रति जागरूक भी किया।
केजरीवाल सरकार पर हमला
मास्क वितरण के दौरान भाजपा नेता मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार का आपातकाल थोपना है। गलती केजरीवाल सरकार की है और उसका खामियाजा दिल्ली भुगत रही है। इनकी निंदा करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। तिवारी ने यह भी कहा कि दिल्ली की वर्तमान स्थिति के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह जिम्मेदार है। दिल्ली की बदहाली का हाल शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अब समय है कि लोग जागें और इस सरकार से सवाल करें।
प्रदूषण के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान
भाजपा नेताओं ने मास्क वितरण को प्रदूषण के खिलाफ एक छोटा मगर अहम कदम बताया। उनका कहना था कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार की नाकामी को उजागर करना और लोगों को बचाव के तरीके बताना जरूरी है।
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "ये एक प्रकार से आपातकाल थोपना है। गलती अरविंद केजरीवाल जी के सरकार की है और उसका परिणाम दिल्ली भुगत रही है। इनकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं बचते हैं। मेरा मानना है कि अब सबको जगना चाहिए AAP के भरोसे दिल्ली की जो बदहाली हुई उसको… https://t.co/6061Jxl1fr pic.twitter.com/j5AQHcApPp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2024
वीरेंद्र सचदेवा भी बांट चुके हैं मास्क
आपको बता दें बीते दिन ही केंद्रीय सचिवालय के बाहर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदूषण से निपटने में विफल रहने के लिए केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले दस सालों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं हुए। उन्होंने ग्रैप की असर पर सवाल उठाते हुए इसे आप सरकार की नाकामी का परिणाम बताया। सचदेवा ने कहा कि प्रदूषण साल भर की समस्या है और इसके लिए सतत प्रयासों की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली और हरियाणा में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी, आज भी इन इलाकों में 500 के पार पहुंचा एक्यूआई