Delhi Fire: दिल्ली के किशनगढ़ इलाके के बुधवार को एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग बुरी तरह झुलस गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, किशनगढ़ में नंद लाल भवन की चौथी मंजिल पर एक दो कमरों के फ्लैट में आग गई। इस फ्लैट में लक्ष्मी एस. मंडल अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। बुधवार की सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर फायर डिमार्टमेंट को आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद परिवार के लोगों को बाहर निकाला गया। आग की चपेट में आने से सन्नी (20), अनिता (40), आकाश मंडल (16) और लक्ष्मी एस मंडल (45) बुरी तरह से झुलस गए। जिसके चलते सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, इलाज के दौरान आकाश मंडल की मौत हो गई है। वहीं बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुरक्षित मिला एलपीजी गैस सिलिंडर
पुलिस का कहना है कि शुरुआत में यह संदेह था कि एलपीजी गैस सिलिंडर में रिसाव की वजह से आग लगी होगी। लेकिन, जब फ्लैट के कीचन में देखा तो सिलिंडर सुरक्षित मिला है और उसमें किसी भी तरह का रिसाव नहीं था। अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल सके है और जांच जारी है।
Delhi | One died in a fire that broke out in a two-room set flat at Nand Lal Bhawan in Kishangarh. Two fire tenders and 3 PCR vans reached the spot. With joint efforts of all agencies, the fire was controlled.
— ANI (@ANI) October 23, 2024