MCD House Meeting: दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक एमसीडी मुख्यालय में आज बुधवार को हुई। सदन की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। एमसीडी हाउस के बाहर बीजेपी पार्षदों ने जलभराव और महापौर चुनाव लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति के फैसले के बाद यह निगम की पहली बैठक है।

सदन में जलभराव को लेकर BJP का प्रोटेस्ट

दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव और नालों की सफाई नहीं होने और उसमें गिर कर हो रही मौतों को लेकर बीजेपी पार्षदों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बीजेपी पार्षदों ने महापौर के चुनाव और स्थायी समिति के गठन को लेकर भी आम आदमी पार्टी को घेरा है।

हंगामे की भेंट चढ़ रहीं सदन की बैठक

बता दें कि दिल्ली नगर निगम में एक साल से सदन की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ रही हैं। जिसके चलते दिल्ली में निगम कार्यों पर न ही चर्चा हो पा रही है और न ही कोई काम हो रहे हैं। बीते महीने जुलाई में हुई सदन की बैठक में ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की डूबने से हुई मौत को लेकर भी खूब हंगामा हुआ।

जिसके चलते दिल्ली नगर निगम की 29 जुलाई को हुई सदन बैठक शुरू होते ही कुछ सेकेंडों में स्थगित कर दी गई। इस दौरान बैठक शुरू होते ही महापौर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। बैठक के लिए महापौर शैली ओबेरॉय सदन में पहुंची और जाते ही उन्होंने कहा कि आज का सदन किसी कारणवश अगली तारीख तक स्थगित किया जाता है। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।