Logo
Delhi MCD Parking Charge: दिल्ली एमसीडी बड़ा फैसला लेने जा रहा है, इससे आपकी जेब पर खासा असर पड़ने वाला है। एमसीडी की पार्किंग चार्ज 4 गुना बढ़ने वाला है।

Delhi MCD Parking Charge: दिल्ली एमसीडी वाहन चालकों को करारा झटका देने वाली है। दिल्ली में जितने भी एमसीडी की पार्किंग हैं, उसकी फीस बढ़ाने की तैयारी हो चुकी है, इससे आपकी जेब पर काफी असर पड़ने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एमसीडी पार्किंग फीस कुछ रुपये नहीं, बल्कि 4 गुना बढ़ाने वाली है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एमसीडी की पार्किंग कितनी महंगी हो जाएगी। अगर आप भी एमसीडी की पार्किंग का इस्तेमाल करते हैं, तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें, यहां हम आपको बताएंगे कि फिलहाल एमसीडी की पार्किंग फीस कितनी है।

सोमवार को सदन में पेश होगा प्रस्ताव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमसीडी कल यानी सोमवार को इससे संबंधित प्रस्ताव सदन में पेश करने वाला है। इस प्रस्ताव के जरिए एमसीडी की कोशिश होगी कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-II को लागू कर पार्किंग फीस को 4 गुना बढ़ाया जाए। एमसीडी एक बार और इसकी कोशिश कर चुकी है, लेकिन वह प्रयास असफल रहा था। अब एक बार फिर एमसीडी पार्किंग चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करने जा रही है। आपको बताते चलें कि जब भी वायु गुणवत्ता प्रबंधन केंद्र के जीआरएपी के चरण II लागू किया जाता है, इसके साथ ही एमसीडी को इस संबंध में आदेश जारी करने और फिर वापस लेने का भी अधिकार दिया जाता है।

एनडीएमसी ने भी पार्किंग चार्ज किया था डबल

बता दें कि एमसीडी ने जो प्रस्ताव पेश किया था, उसका उद्देश्य आयुक्त को आधिकारिक आदेश जारी करने के बाद, पार्किंग की नई बढ़ी हुई दरों को लागू करने का अधिकार देना था। एमसीडी के एक अधिकारी ने इसको लेकर कहा है कि सदन प्रस्ताव के अनुमोदन के माध्यम से वृद्धि का प्रतिशत कर सकता है। आपको बता दें कि सिर्फ एमसीडी ही नहीं, पिछले साल एनडीएमसी ने भी अपनी पार्किंग फीस डबल कर दी थी, अब एमसीडी पार्किंग फीस 4 गुना बढ़ाने की तैयारी में है।

वर्तमान में कितनी है एमसीडी की पार्किंग चार्ज

एमसीडी वर्तमान में कार को एक घंटे के लिए पार्क करने के लिए 20 रुपये चार्ज करती है, इसके अलावा अगर कार को एक दिन के लिए पार्किंग में पार्क की जाए, तो उसके लिए अधिकतम चार्ज 100 रुपये तक लिया जाता है। दूसरी ओर बाइक को एक घंटे के लिए पार्क करने की चार्ज 10 रुपये है। अगर बाइक को एक दिन के लिए पार्क की जाए, तो उसके लिए अधिकतम चार्ज 50 रुपये तक लिया जाता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर पार्किंग चार्ज 4 गुना बढ़ा दिया जाता है, तो लोगों की जेब पर कितनी असर पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:- BJP का AAP पर आरोप: MCD कर रही एक और कूड़े का पहाड़ बनाने की योजना, लैंडफिल साइट के लिए काटे जाएंगे हजारों पेड़

ये भी पढ़ें:- Delhi Metro Fight: दिल्ली मेट्रो में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, लड़की ने लड़के को मारा जोरदार थप्पड़, वीडियो आया सामने

5379487