MCD Ward Committee Election दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड समितियों के चुनाव बुधवार हो गए है। दिल्ली एमसीडी वार्ड समिति चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है। कुल 12 वार्ड समितियों में से बीजेपी ने 7 और आप ने 5 सीटें जीतीं है। बीजेपी की जीत से आप को बड़ा झटका लगा है। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
Delhi MCD Ward Committee Elections | BJP wins the Delhi MCD Ward Committee elections. BJP wins 7 and AAP wins 5 of the total 12 ward committees.
— ANI (@ANI) September 4, 2024
चुनावों को लेकर आमने सामने है उपराज्यपाल और मेयर शैली ऑबेरॉय
दरअसल, दिल्ली के मेयर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार की रात चुनाव कराने से इंकार कर दिया था। हालांकि, उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद दिल्ली में यह चुनाव कराए जा रहे है। इसके चलते सिविक सेंटर बिल्डिंग में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
दिल्ली के लिए अहम है ये चुनाव
दरअसल, इस चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है। यही वजह है कि एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उपराज्यपाल एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। मंगलवार की देर रात तक जहां मेयर शैली ओबरॉय की ओर से चुनाव को लेकर प्रोसिडिंग अफसर नियुक्त नहीं किया गया था। जिसके बाद एलजी ने दिल्ली में चुनाव कराने का फैसला लिया और पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए। आम आदमी पार्टी जहां इसका विरोध कर रही है। वहीं बीजेपी उपराज्यपाल के इस फैसले का समर्थन करती हुई नजर आ रही है।
#WATCH | Security tightened at the Civic Centre building ahead of MCD Ward Committee elections, in Delhi. pic.twitter.com/CLxYjhWCP2
— ANI (@ANI) September 4, 2024