Delhi Metro Service: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज यानी 15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगी। इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, DMRC का कहना है कि सभी रूटों पर सुबह चार बजे से ही मेट्रो की आवाजाही शुरू हो जाएगी। मेट्रो सेवाएं सुबह 6:00 बजे तक सभी लाइनों पर 15 मिनट की फ्रीक्वेंसी (Delhi Metro Frequency) यानी हर 15 मिनट बाद मिलेगी। इसके बाद सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो नियमित समय सारणी पर चलाई जाएगी।

वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से जिन व्यक्तियों को इनवेटेशन कार्ड जारी किया गया है। उन्हें दिल्ली मेट्रो में एंट्री और सफर करने के लिए किराए में छूट दी जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कहना है कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को सरकार की ओर से जारी वैध फोटो आईडी दिखानी पड़ेगी। यह विशेष व्यवस्था केवल लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों से बाहर निकलने के लिए मान्य होगी। जो स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के सबसे नजदीक के मेट्रो स्टेशन है। 

डीएमआरसी का कहना है कि इनविटेशन कार्ड का इस्तेमाल विशेष रूप से इन तीन स्टेशनों से वापसी यात्रा के लिए किया जा सकता है। इस यात्रा की लागत का भुगतान रक्षा मंत्रालय की ओर से डीएमआरसी को किया जाएगा।