Delhi Budget 2025-26: दिल्ली में 24 मार्च से 26 मार्च तक बजट सत्र चलने वाला वाला है। इसी बीच दिल्ली विधानसभा में दिल्ली बजट 2025-26 पेश किया जाएगा। इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में जनता को इस बार के बजट में कुछ अलग मिलने की उम्मीद है, जो जनता के लिए हो। इस कड़ी में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने जनता को भरोसा दिलाया है कि दिल्ली का आगामी बजट जनता के लिए होने वाला है।

पीएम मोदी की योजनाओं को मिला आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि प्रबुद्धजनों और दिल्ली वासियों के सुझाव को शामिल कर दिल्ली बजट तैयार किया जा रहा है। मंत्री रविंद्र ने दिल्ली विश्विद्यालय के प्राध्यापकों, समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण से जुड़ी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अन्य प्रबुद्धजनों से संवाद कर उनके सुझाव जाने। रविंद्र इंद्राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो योजनाएं चल रही हैं, उन्हें जनता का खूब आशीर्वाद मिला है।

'महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर सुझाव'

अब उनके नेतृत्व में विकसित दिल्ली बजट में दिल्ली वासियों के लिए नये उपहारों और राहतों को लाने की तैयारी की जा रही है। रविंद्र इंद्राज ने कहा कि विभाग को मिल रहे सुझावों से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अवगत कराया जा रहा है। संवाद में मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं, रोजगार सृजन, पेंशन, सहकारिता से जुड़ी योजनाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर सुझाव आये।

रविंद्र इंद्राज ने कहा कि गरीब, वंचित, आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों कों आत्मनिर्भर और सशक्त बनाकर ही विकसित दिल्ली का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है इसलिए इस दिशा में आये सुझावों कों शामिल कर बजट को जन उपयोगी बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: ओम बिरला अपने विधायकों को सिखाएंगे विधायी गुण, लोकसभा अध्यक्ष करेंगे दो दिवसीय कार्यक्रम