Delhi Metro Feeder Buses: राजधानी दिल्ली के मोहल्लों में जल्द ही मेट्रो फीडर बसें दौड़ने लगेंगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि अगले 15 से 20 दिनों में कुछ मोहल्ला बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार दिल्ली के हर मोहल्लों और कॉलोनियों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने की दिशा में काम किया जा रहा है। 

दो साल पहले हुआ था बसों को लेकर सर्वे 

दरअसल, मेट्रो फीडर बसें लोगों को अलग-अलग जगहों से मेट्रो स्टेशन तक लाने का काम करती हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दो साल पहले रूटों का सर्वे किया गया था। इस दौरान हमने देखा था कि उत्तम नगर के आसपास की कॉलोनी, संगम विहार, बुराड़ी के आसपास की विभिन्न अवैध कॉलोनी व क्लस्टर समेत अन्य कई इलाकों में बड़ी संख्या में लोग रहते है, जहां पर सार्वजनिक परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है। इसकी वजह से लोगों कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बड़ी बसें इन रास्तों से नहीं गुजर सकती है। इसके चलते चालक बस को कॉलोनियों के पास नहीं लेकर जा पाते हैं। 

मंत्री कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि इस समस्या को देखते हुए हमने दावा किया था कि हम 500 मीटर के दायरे में लोगों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। बेशक ऑटो, बस या मेट्रो हो। 500 मीटर चलने में कोई दिक्कत नहीं होती है। इन्हीं इलाकों में सबसे पहले मोहल्ला बसों को चलाया जाएगा। 

फीडर बसों की खासियत 

दिल्ली सरकार ने 1040 मोहल्ला बसों का ऑर्डर दिया है। इस दौरान विभिन्न कॉलोनियों से 2080 मोहल्ला बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 12 साल में बसों के रखरखाव पर 28,556 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 9 मीटर वाली फीडर बसों में कॉमन मोबिलिटी कार्ड से भी किराया लिया जाएगा।

महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए फ्री सफर की सुविधा 

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला बसें नौ मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें होंगी। मार्च महीने के शुरुआती हफ्ते में मोहल्ला बसें आ जाएंगी, जिन्हें हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की सड़कों पर दौड़ाया जाएगा। इन बसों में भी महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए सफर फ्री होगा। वहीं पास की सुविधा के जरिए बुजुर्गों को भी छूट मिलेगी।