AAP MP Swati Maliwal: दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए मारपीट करने के आरोप में विभव कुमार को जमानत दे दी है। बता दें कि  विभव कुमार को जेल में लगभग 100 दिनों के लिए जेल में रखा गया था। उनके बाहर आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनकी एक तस्वीर को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा की सुकून भरा दिन। सुनीता केजरीवाल के इस पोस्ट को लेकर लेकर स्वाति मालीवाल भड़क गई और अपने हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए उनके सामने अपनी बात रखी।

स्वाति मालीवाल ने पोस्ट कर क्या कहा

स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर सुनीता केजरीवाल के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि सीएम केजरीवाल जी की पत्नी जो मेरी पिटाई के दौरान घर पर ही थीं उनको विभव कुमार के बाहर आने के बाद बड़ा सुकून महसूस हो रहा है। उन्हें सुकून इस बात का है कि वो आदमी ( विभव कुमार) जिसने मुझे उनके घर में पीटा और मेरे साथ अभद्रता की वह आज शर्तिया बेल पर बाहर आया है।

जानें क्या था पूरा मामला

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई, 2024 को सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद अपॉइंटमेंट लेकर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल 13 मई को उनसे मिलने के लिए उनके घर पर पहुंची थीं। इस दौरान उन्हें गेट पर ही  रोक लिया गया, लेकिन स्वाति ने सुरक्षाकर्मियों से बहस कर अंदर चली गईं।

Also Read: बीजेपी ने की केजरीवाल सरकार गिराने की मांग, भड़क उठे AAP नेता संजय सिंह, बोले- आज ही करा लो चुनाव

जब वह अंदर पहुंचीं तो उन्हें इंतजार करने के लिए कहा गया। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद वह अरविंद केजरीवाल के कमरे की तरफ जाने लगीं। इसी दौरान बिभव ने उन्हें रोक दिया था। इसके बाद स्वाति ने विभव कुमार पर आरोप लगाया कि उनके साथ बिभव ने मारपीट और अभद्रता की थी, जिसके बाद पुलिस ने बिवभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।