Murder in Mahakumbh: महाकुंभ में लोग पाप धोने जा रहे हैं लेकिन दिल्ली का एक युवक प्रयागराज अपने पाप धोने नहीं बल्कि 'महापाप' करने गया था। दिल्ली का एक व्यक्ति अपनी पत्नी को आस्था की डुबकी लगवाने महाकुंभ लेकर गया और वहां धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसने घर पर फोन करके बच्चों को खबर दी कि उनकी मां कुंभ मेले की भीड़ में खो गई है। इसके बाद वो वापस दिल्ली आ गया। हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 

दिल्ली नगर निगम में काम करता था आरोपी

बता दें कि आरोपी पति का नाम अशोक कुमार वाल्मीकि है और वो दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके का बताया जा रहा है। आरोपी की उम्र 48 वर्ष है और वो दिल्ली नगर निगम में बतौर सफाईकर्मी नौकरी करता था। आरोपी ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस कारणवश मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसकी पत्नी को उसके अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था। इस वजह से उसने पत्नी को मारने का फुलप्रूफ प्लान बनाया और महाकुंभ ले जाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर दंगों की साजिश!: भाजपा विधायक ने मुस्लिम पुलिसकर्मी पर लगाया आरोप, केंद्र से करेंगे शिकायत

ऐसे बनाया हत्या का प्लान

अशोक 17 फरवरी को अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ दिल्ली से प्रयागराज के लिए निकला। 18 फरवरी को संगम नगरी पहुंचकर दोनों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। यहां उसने अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो बनाया जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद रात को दोनों ने आराम करने के लिए 500 रुपए में कमरा लिया। अशोक ने कमरा लेते समय बताया कि दोनों पति पत्नी हैं और कोई आईडी शेयर नहीं की। यहीं उसने गर्दन पर चाकू मारकर मीनाक्षी की हत्या कर दी और लॉज से भाग गया। 

लॉज मालिक ने पुलिस को दी सूचना

इसके बाद लॉज मालिक ने पुलिस को सूचित किया कि एक युवक पत्नी की हत्या करके भाग गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और महिला की पहचान के लिए फोटो सभी थानों में भेज दिया। इधर आरोपी ने दिल्ली पहुंचकर अपने बेटों को वही कहानी सुनाई कि उनकी मां महाकुंभ में खो गई है। तब बेटा अश्विन मां को ढूंढने के लिए प्रयागराज पहुंचा। 

ये भी पढ़ें: किराड़ी के हनुमान मंदिर में लगी भीषण आग: पुजारी की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

मां को ढूंढने प्रयागराज के झूंसी पहुंचा बेटा 

एक तरफ पुलिस महिला के कातिल को ढूंढने की कोशिश में लगी थी, तो दूसरी तरफ महिला का बेटा अश्विन अपनी मां को तलाशते हुए झूंसी थाने पहुंच गया और उसने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने महिला की फोटो देखते ही पहचान लिया और अश्विन को शव दिखाया। बेटे ने मां का शवन पहचान लिया और पुलिस को सूचित किया कि उसके पिता घर पहुंच गए हैं और उन्होंने कहा कि उनकी मां महाकुंभ में खो गई है। इसके बाद पुलिस ने अशोक को प्रयागराज बुलवाया और उससे सख्ती से पूछताछ की, तो पता चला कि उसका किसी अन्य महिला से अफेयर है। उसकी पत्नी इस बात को लेकर अक्सर उससे लड़ती थी और इसी वजह से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

पहले भी कर चुका हत्या की प्लानिंग

उसने पूछताछ में बताया कि वो दो महीने पहले पत्नी को लेकर हरिद्वार भी गया था, जहां उसने मीनाक्षी को मारने की कोशिश की थी। हालांकि तब वो उसे मारने में कामयाब न हो सका। इस बार प्रयागराज में अपनी योजना को सफल कर पाया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से होगा शुरू, जानें कब पेश की जाएगी CAG रिपोर्ट