Delhi Firing Case: दिल्ली पुलिस को फतेहपुर बेरी इलाके में दिनदहाड़े क्लब मालिक सुरेंद्र के साथ मारपीट करने और कई बार फायरिंग करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली है। साउथ जिले की AATS टीम ने गैंगस्टर रणदीप भाटी और सचिन मूसा गैंग के साथ शामिल बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

क्लब मालिक की गाड़ी पर बदमाशों ने की राउंड फायरिंग

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर के समूह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुरुवार को क्लब मालिक की गाड़ी पर गोलियां बरसाई और गाड़ी को रुकवाने के बाद रॉड से हमला किया था। इस पूरा घटना में क्लब मालिक की गाड़ी का शीशा टूट गया और क्लब मालिक के साथ जमकर मारपीट भी की गई थी। जानकारी के अनुसार, पीड़ित सुरेंद्र गुड़गांव के एक मॉल में अपना क्लब चलाता है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, पुलिस ने केस को सुलझाने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे खांगाले और टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली गई। 

अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

जब सुबह के समय क्लब के मालिक सुरेंद्र अपनी क्रेटा गाड़ी से घर जा रहे थे, तभी गुरुग्राम के रास्ते से दो गाड़ियां पोलो और स्विफ्ट उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थी। इस गाड़ी में कुछ लड़के सवार थे। इसके बाद गुरुग्राम फेज 1 की रेड लाइट पर पीछे से कार सवार बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। जब पीड़ित ने मौके से भागने की कोशिश करी, तो दिल्ली में डेरा मंडी सड़क पर पहुंचने के बाद पीड़ित की गाड़ी को रुकवा लिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है औ बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।