Logo
एनडीएमसी ने नई दिल्ली क्षेत्र में मौजूद 152 पार्किंग जगहों पर स्मार्ट पार्किंग सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है। इस पहल का मकसद पार्किंग को और भी ज्यादा बेहतर ऑर्गनाइज करना, ट्रैफिक की भीड़ को कम करना और स्मार्ट तकनीकों का इस्तेमाल करके मोबिलिटी में सुधार करना है।

NDMC Smart Parking News: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने दिल्लीवासियों की पार्किंग से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। नई दिल्ली नगर परिषद ने बुधवार को हुई बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इन प्रस्तावों में 150 से ज्यादा जगहों पर स्मार्ट पार्किंग सिस्टम लागू करना, शहरी आर्ट्स एंड कल्चर को बढ़ावा देने के लिए दो नई कमेटियों का गठन और शहरी डिजाइन के साथ लैंडस्केपिंग पर काम करने के लिए एक स्पेशल बॉडी बनाना शामिल है।  

मोबिलिटी में सुधार के लिए बनेंगे स्मार्ट पार्किंग सिस्टम

एनडीएमसी ने नई दिल्ली क्षेत्र में मौजूद 152 पार्किंग जगहों पर स्मार्ट पार्किंग सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है। इस पहल का मकसद पार्किंग को और भी ज्यादा बेहतर ऑर्गनाइज करना, ट्रैफिक की भीड़ को कम करना और स्मार्ट तकनीकों का इस्तेमाल करके मोबिलिटी में सुधार करना है। वहीं, एनडीएमसी के वाईस प्रेजिडेंट कुलजीत चहल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 10 सालों के लिए लागू होगा। इसके तहत पार्किंग प्लेस को सेंट्रल लेवल से मॉनिटर किया जाएगा और लाइव ऑक्यूपेंसी की स्थिति एनडीएमसी के मौजूदा मोबाइल एप्लिकेशन पर उपलब्ध कराई जाएगी। चहल ने यह भी कहा कि मार्किट एरिया में पार्किंग प्लेस सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक संचालित होंगे, जबकि नॉन- पार्किंग प्लेस में यह समय सीमा रात 11 बजे तक होगी।  
  
एनडीएमसी ने इन दो नई कमेटियों के गठन को भी मंजूरी दी है

पहली शहरी कला और संस्कृति मंच (Urban Arts and Culture Forum - UACF) यह मंच सार्वजनिक जगहों पर विज़ुअल आर्ट्स एंड कल्चर को बढ़ावा देने के लिए एक्सपर्ट सलाह देगा। इसके तहत शहरी वातावरण को सुंदर और समृद्ध बनाने के लिए कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने और नेग्लेक्टेड कम्युनिटी की कहानियों को प्रदर्शित करने के अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर बाधित रहेगी सेवा, 10 दिनों तक यात्रियों को होगी मुसीबत!

दूसरी शहरी डिजाइन मंच (Urban Design Forum - UDF) यह मंच शहरी डिजाइन, परिवहन और सड़कों के लैंडस्केपिंग से जुड़े मुद्दों पर काम करेगा। इसके तहत राजीव चौक, मंडी हाउस, लोधी कॉलोनी, चाणक्यपुरी डिप्लोमेटिक इलाके और मोती बाग जैसे इलाकों को पुनर्जीवित करने की योजना बनाई गई है।  

पुस्तकालय के साथ-साथ खास होंगी ये परियोजनाएं

एनडीएमसी ने मंदिर मार्ग पर जयप्रकाश नारायण पुस्तकालय के निर्माण को भी मंजूरी दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 14.57 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, एनडीएमसी के कामों के लिए 28 नई इलेक्ट्रिक कारों की खरीद को 10.33 करोड़ रुपये की लागत पर मंजूरी दी गई। इसी के साथ ही 12 नए जल टैंकरों की खरीद भी स्वीकार की गई है, जिन पर 5.46 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। ये जल टैंकर जल आपूर्ति में सुधार और सामाजिक आयोजनों के दौरान काम आएंगे।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का किया ऐलान, खुद को बताया हनुमान

एनडीएमसी का उद्देश्य नई तकनीकों और विशेषज्ञता का उपयोग कर शहरी क्षेत्रों को अधिक सुंदर और प्रभावी बनाना है। स्मार्ट पार्किंग, शहरी कला और डिजाइन जैसी परियोजनाएं शहर की मौजूदा चुनौतियों, जैसे ट्रैफिक जाम, पैदल यात्री नेटवर्क, बाढ़ और सीवेज समस्याओं को हल करने में मदद करेंगी।

5379487