Delhi Public Library: सत्ता में आते ही दिल्ली सरकार ने अपने 100 दिनों का काम निर्धारित कर लिया। इसमें सफाई, नालों का निर्माण, पानी की व्यवस्था समेत तमाम काम शामिल हैं। सरकार के 100 दिन के इसी एजेंडे में आधुनिक सरकारी लाइब्रेरी भी शामिल है। आधुनिक सरकारी लाइब्रेरी का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएमसी 31 मई तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश में जुटी है।
14.6 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार
बता दें कि मंदिर मार्ग स्थित जयप्रकाश नारायण लाइब्रेरी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इस कदम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को बड़ा फायदा होगा। एनडीएमसी अधिकारियों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की लागत में लगभग 14.6 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। इस धनराशि में लाइब्रेरी के फर्नीचर, अग्निशमन सुरक्षा, सिविल वर्क और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल की गई हैं। इस लाइब्रेरी के तैयार होने के बाद ये दिल्ली की पहली ऐसी लाइब्रेरी होगी, जिसमें डिजिटल सुविधाओं के साथ विशाल पुस्तकालय हॉल होगा।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में पानी होगा महंगा: 1 अप्रैल से 10 फीसदी बढ़ेंगे दाम, जानें नई दरें
30 हजार किताबें और 200 लोगों के बैठने की क्षमता
ये लाइब्रेरी 750 वर्गमीटर में तैयार की जा रही है। इसमें तीन मंजिला पुस्तकालय होगा और तीस हजार से ज्यादा किताबें होंगी। इस लाइब्रेरी में एक साथ 200 लोग बैठकर पढ़ सकेंगे। डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए इसमें पांच लाख से ज्यादा ई-बुक्स का कैटलॉग शामिल किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ये बड़ा कदम होगा। उन्हें यहां सांत और सुविधाजनक माहौल मिलेगा।
परियोजना के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से मिल रहा समर्थन
NDMC के अनुसार, अगर ये प्रोजेक्ट सफल होता है, तो दिल्ली में कई अलग-अलग इलाकों में ऐसी आधुनिक लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की तरफ से भी इस परियोजना को समर्थन मिला है। इससे भविष्य में और अधिक संसाधन जुटाने की योजना बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: DDA पर गिरी CBI की गाज: मलबा उठाने के नाम पर घोटाला, सीबीआई ने मारा छापा