Parvesh Verma: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा एक्शन मोड में हैं। वे दिल्ली के विकास कार्यों का व्यक्तिगत तौर पर निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही काम में कमी पाए जाने पर उन्हें ठीक करने के निर्देश भी दे रहे हैं। अगर कोई अधिकारी काम में लापरवाही बरतता है, तो उसे सस्पेंड भी कर देते हैं। हाल ही में उन्होंने काम में लापरवाही के चलते दो जूनियर इंजीनियर्स को सस्पेंड कर दिया था। इसी कड़ी में आज प्रवेश वर्मा पूर्वी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
जल प्रबंधन और निर्माण कार्य के बुनियादी ढांचों का किया निरीक्षण
प्रवेश वर्मा ने पूर्वी दिल्ली में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल प्रबंधन और निर्माण कार्य के बुनियादी ढांचों का निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके का भी निरीक्षण किया। हमें इस इलाके में कई कमियां दिखीं, जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इस इलाके में जो काम बचे हैं, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बिजली-पानी संकट... आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी, यूजर्स भी आमने-सामने
अधिकारियों को दिए निर्देश
इसके अलावा मंत्री ने विधायक ओपी शर्मा के क्षेत्र का दौरा किया। मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि ' उन्होंने आईपी एक्सटेंशन का दौरा किया। काफी दिनों से स्थानीय विधायक ओपी शर्मा मलबा हटाने, सड़क के दोनों किनारों को सुंदर बनाने, क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध कर रहे थे। हमने इस कड़ी में आज आईपी एक्सटेंशन का दौरा किया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा। हम दिल्ली भर के सेंट्रल वर्ज और फुटपाथों को सुंदर बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।'
Delhi: Minister Parvesh Verma says, "Today, we visited IP Extension. MLA OP Sharma, had been requesting for several days to clear the debris and beautify both sides of the road. Additionally, there are encroachments in the area, and the concerned department officials have been… pic.twitter.com/HfWcLD2gWJ
— IANS (@ians_india) April 4, 2025
यमुना की देखरेख के लिए प्रादेशिक सेना से अनुरोध
इससे पहले प्रवेश वर्मा ने यमुना नदी की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। दिल्ली सरकार की तरफ से प्रादेशिक सेना से अनुरोध किया है कि वे यमुना की देखरेख करें। साथ ही नदी को डंपिंग, खनन, अतिक्रमण और चोरी से बचाएं। इस निर्णय का उद्देश्य है कि नदी को उसके प्राकृतिक स्वरूप में संरक्षित किया जा सके और तीन साल के अंदर यमुना को साफ किया जा सके।
ये भी पढ़ें: सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा बसों में मुफ्त सवारी का मौका, आजीवन नहीं खरीदनी होगी टिकट