Noida Metro: नोएडा वालों के लिए खुशखबरी है। नोएडा में एक नहीं बल्कि तीन मेट्रो रूटों का विस्तार किया जा रहा है। इसमें बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक मेट्रो स्टेशन, ग्रेनो डीपो से बोडाकी तक, सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो लाइन का विस्तार शामिल है। उत्तर प्रदेश सरकार से तीनों रूटों को डीपीआर का अप्रूवल मिल चुका है। जल्द केंद्र से भी इसका अप्रूवल मिल जाएगा और फिर काम शुरू कर दिया जाएगा। 

बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन तक का विस्तार

पहले फेज में बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। इस रूट पर 11.56 किमी का मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस परियोजना को प्रदेश सरकार से अप्रूवल मिल चुका है। अब इसे केंद्र सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि ये लाइन पांच सालों में बनकर तैयार हो जाएगी। इस लाइन के बनने के बाद रोजाना 1 से 1.5 लाख लोग इस लिंक लाइन का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

वहीं इस मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण के लिए लगभग 2254 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। इस मेट्रो कॉरिडोर पर बॉटेनिकल गार्डन से मेट्रो की शुरुआत होगी और वो नोएडा सेक्टर-44 मेट्रो स्टेशन, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर 97, नोएडा सेक्टर 105, नोएडा सेक्टर 108, नोएडा सेक्टर 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज स्टेशन होते हुए नोएडा सेक्टर 142 तक जाएगी, ये स्टेशन पहले से बनकर तैयार है। 

सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क 5 तक बनेगा दूसरा रूट

नोएडा सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क 5 तक रूट बनेगा। इसकी लंबाई 17.435 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में 2991 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान है। इसमें से 40 फीसदी धनराशि केंद्र सरकार और 60 फीसदी धनराशि राज्य सरकार की तरफ से लगाई जाएगी। कुल 11 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, नोएडा सेक्टर-61 स्टेशन, नोएडा सेक्टर-70 स्टेशन, नोएडा सेक्टर-122, नोएडा सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12 इकोटेक, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 शामिल हैं।  

ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी के बीच दौड़ेगी मेट्रो 

एक्वा मेट्रो की मौजूदा लाइन को डिपो स्टेशन से 2.6 किलोमीटर आगे बढ़ाकर बोड़ाकी तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए यूपी कैबिनेट ने डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मंजूरी दे दी है। इस मेट्रो रूट के विस्तार में 416 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें 2 नए मेट्रो स्टेशन जुड़ेंगे, जो जुनपत गांव और बोड़ाकी हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Budget: दिल्ली के विकसित बजट के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने किसानों से की बात, बोले-हमें आपसे उम्मीद है, पिछली सरकार...