Noida Fire News: रविवार सुबह नोएडा के सेक्टर 63 की एक गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की खबर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। आग काफी भयावह है, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड काफी मशक्कत कर रही है। आग लगने के वक्त गारमेंट सिलाई कंपनी में कोई कर्मचारी नहीं था, जिसके कारण संभावना जताई जा रही है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।
VIDEO | Uttar Pradesh: Fire breaks out at a garment factory at Sector-63 in Noida. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/brHkJnOtWI
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
इस मामले में जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि नोएडा की सेक्टर 63 गार्मेंट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। गारमेंट एक्सपोर्ट्स कंपनी के सेटबैक एरिया में भीषण आग लगी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रथम दृष्ट्या से मालूम होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई। इस अग्निकांड में लाखों का सामान जल गया। गनीमत रही कि इस हादसे में जबहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही आग की चपेट में आने से कितना और क्या सामान जला है, इसका आंकलन किया जा रहा है।
क्या बोले चीफ फायर अधिकारी?
इस मामले में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा, सेक्टर 63 की D 196, में गिनी गारमेंट exports कंपनी के सेट बैक में भीषण आग लगी थी। फायर विभाग की टीम नेमौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भयंकर आग, LPG सिलेंडर लीक के चलते हुआ हादसा, 6 लोग झुलसे