Fire In Noida: नोएडा के सेक्टर-18 के अट्टा मार्केट में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अट्टा मार्केट में कृष्णा टावर शॉपिंग कॉम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके चलते बिल्डिंग में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें कि शुरुआत में सीढ़ियों पर आग लगी थी, जिसके बाद ग्राउंड फ्लोर के लोग जल्द वहां से बाहर निकल गए। थोड़ी ही देर में आग की लपटें ज्यादा तेज हो गईं, जिसकी वजह से बिल्डिंग में ऊपर मौजूद लोग वहीं पर फंस गए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया है।
रस्सी के सहारे नीचे उतरे लोग
कॉम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगे होने की वजह से ऊपर की मंजिलों पर धुआं इकट्ठा होने लगा। ऐसे में कुछ लोगों ने शीशे तोड़कर मदद करने की कोशिश की, जिससे अंदर मौजूद लोगों को दम न घुटने पाए। जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी, जिसकी वजह से तीन लोगों की चोटें भी आई हैं।
उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले आग पर काबू पाया, इसके बाद बिल्डिंग के शीशे तोड़ दिए जिससे अंदर के लोगों को कोई खतरा न हो। इसके अलावा टीम ने रस्सी लगाकर लोगों को बचाया। कई लोग रस्सी और सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरते हुए दिखाई दिए।
मामले की हो रही जांच
बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर तक कड़ी मशक्कत की। साथ ही मौके पर एंबुलेंस को भी बुलाया गया था। बिल्डिंग से नीचे कूदने की वजह से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
ज्वाइंट सीपी शिव हरि मीना ने बताया कि पुलिस को कृष्णा प्लाजा इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। इमारत में फंसे कुछ लोगों ने दम घुटने की शिकायत की है, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल इमारत के सभी मंजिलों पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: नोएडा से दिल दहलाने वाला वीडियो: गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, लड़कियां दूसरी मंजिल से कूदीं, देखें Video