Delhi Police Action: दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने नए साल पर जामिया नगर में स्टंटबाजी और मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले 35 बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह कार्रवाई पुलिस के ऑपरेशन 'बुलेट राजा' के तहत की गई, जिसका उद्देश्य सड़कों पर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
मॉडिफाइड साइलेंसर और स्टंटबाजी बनी कार्रवाई की वजह
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन बाइकर्स ने अपने वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाए हुए थे, जिससे तेज आवाज उत्पन्न हो रही थी। साथ ही, वे सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे, जिससे अन्य राहगीरों की सुरक्षा को खतरा हो सकता था। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने इन बाइकर्स के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान जारी किए और कुछ बाइक जब्त भी की गईं। यह कदम सड़कों पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया।
क्या है ऑपरेशन 'बुलेट राजा'
नए साल के जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, पुलिस ने जामिया नगर समेत कई क्षेत्रों में विशेष निगरानी अभियान चलाए। ऑपरेशन 'बुलेट राजा' इसी का हिस्सा था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा का सम्मान करें। पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि वे सड़कों पर किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही, साइलेंसर जैसे गैर-कानूनी मॉडिफाइड से बचने और जिम्मेदार वाहन चलाने का आग्रह किया गया है।
ये भी पढ़ें: नए साल पर दिल्ली की इन सड़कों पर रहेगी पाबंदी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi | On New Year’s Eve, the South-East District Police booked 35 bikers under Operation Bullet Raja, for using modified silencers and performing stunts in Jamia Nagar, South-East Delhi.
— ANI (@ANI) January 1, 2025
पहले भी जामिया नगर में हो चुका है ऐसा मामला
जामिया नगर इलाके में दो महीने पहले भी एक घटना घटी, जिसमें दो दिल्ली पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल सवार को रोका था, क्योंकि बाइक से अत्यधिक शोर हो रहा था। जब पुलिस कर्मी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे थे, तो बाइक सवार और उसके बेटे के साथ बहस शुरू हो गई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। इस दौरान निरीक्षक नर्पल सिंह और कांस्टेबल रामकेश घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें: जनकपुरी-कृष्णा पार्क के बीच फर्राटा भरने को तैयार दिल्ली मेट्रो, जानें कब शुरू होगा परिचालन